बीकॉम के बाद क्या करें : बीकॉम करने के फायदे हैं : बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

बीकॉम फाइनल के बाद क्या करें

B.com ke baad kya kare : अगर आपने भी बीकॉम तक की पढ़ाई को पूरी कर लिया है और बीकॉम के बाद क्या करें इस तरह का सवाल आपके मन में है तो हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा आपको bcom के बाद कौन सा बेस्ट कोर्स है या कौन से बेस्ट जॉब ऑप्शन है इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें और अपने सवालों को कमेंट के माध्यम से हमें जरूर भेजें इस आर्टिकल के द्वारा b.com best course list की जानकारी हम शेयर करें जिसमें बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन क्या है इसके बारे में भी बताएंगे।

bcom ke baad kya padhai kare
Serbia, Belgrade

इस आर्टिकल के द्वारा आप जानेंगे की बीकॉम के बाद आगे कौन सी पढ़ाई करें बीकॉम के बाद कौन सा जॉब ऑप्शन है किस तरह की सरकारी नौकरी की तैयारी हम बीकॉम के बाद कर सकते हैं।

तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स क्या है जिसे हमें करना चाहिए।

बीकॉम के बाद क्या करें

B.com ke baad kaun sa course kare

बीकॉम के बाद बहुत तरह के कोर्स को किया जा सकता है जैसे एमकॉम,mba, चार्टर्ड अकाउंटेंट, फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट इस तरह के बहुत सारे कोर्स आप बीकॉम करने के बाद कर सकते हैं जिसकी जॉब अपॉर्चुनिटी फ्यूचर में बहुत ही ज्यादा है।

इस जानकारी को विस्तार से जानते हैं

बीकॉम के बाद क्या करना चाहिए

मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (M.Com)

मास्टर ऑफ कॉमर्स को बीकॉम के बाद आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं m.com करने से आपको मास्टर की तो डिग्री मिलती है साथ ही यह कोर्स को करने से आपको बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स, स्टैटिक्स, टैक्सेशन इसकी विस्तृत जानकारी आपको मिलेगी एवं 2 साल की मास्टर डिग्री कोर्स होता है यदि आप टीचिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो m.com करने के बाद भी आप टीचिंग का जॉब कर सकते हैं इस तरह से देखें तो बीकॉम करने के बाद अगर एमकॉम करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छी जॉब ऑप्शन फ्यूचर में मिलेगा।

एमबीए इन फाइनेंस

यदि आपकी रूचि बिजनेस में है तो आपको एमबीए करना चाहिए लेकिन एमबीए फाइनेंस में करें फाइनेंस में करना बेस्ट ऑप्शन है mba 2 साल में की जाने वाला मास्टर डिग्री है इसे फाइनेंस ट्रेड में करें इस ट्रेड के अंतर्गत आपको इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी, लोकल एंड ग्लोबल इकोनामिक मर्जर एंड कंडीशन के बारे में बताया जाएगा साथ ही इसमें आपको पूरी तरह से बिजनेस की जानकारी को बताया जाएगा।

पढ़ें-  12वीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स l 12th all medical course list in hindi l

अगर आप बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट इसके अलावा और कई भारतीय कंपनियों में जॉब पाना चाहते हैं तो एमबीए इन फाइनेंस कोर्स बेस्ट कोर्स है तो आप भी mcom finance में कर सकते हैं।

चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)

अगर आपकी रूचि एकाउंटिंग में है तो आप बीकॉम करने के बाद भी चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स कर सकते हैं सीए की पढ़ाई का क्रेज बहुत ही ज्यादा है यह उन विद्यार्थियों के लिए बेस्ट है जो बैंकिंग फाइनेंस और अकाउंटिंग में अपना रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है इसे करने के बाद आप आसानी से 5 से 7 लाख सालाना कमा सकते हैं सीए कोर्स को करने के बाद बहुत सारे करियर ऑप्शन आपको मिलेंगे आप नीचे लिस्ट को देख सकते हैं कि सीए के बाद आप इस तरह के करियर आप्शन को चुन सकते हैं।

CA के बाद क्या करे

  • Chartered Accountant
  • Business Services Accountant
  • Financial Analyst
  • Cost Accountant
  • Chief Finance Officer (CFO)
  • Accounts Clerk
  • Chartered Wealth Management (CWM)

सीएफए (CFA)

बीकॉम करने के बाद सीएफए कोर्स भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आप सीएफए के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं इंटरनेशनल करियर बनाना चाहते हैं तो बीकॉम करने के बाद सीएफए कोर्स कर सकते हैं सीएफए प्रोफेशनल दुनिया में अधिक से देशों में आप काम कर सकते हैं सीएफए में आप इन्वेस्टमेंट एनालिसिस, स्टैटिक्स इकोनॉमिक्स, कॉरपोरेट फाइनेंस इन सभी के बारे में अध्ययन कराया जाता है।

आप इसकी जानकारी नीचे लिंक के द्वारा जान सकते है जिस पर हमने विस्तार से बताया है सीएफए कोर्स क्या है और इसे कैसे कर सकते हैं इसके बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन क्या है।

सीएफए कोर्स की पूरी जानकारी

इन सभी कोर्स को तो आप कर सकते हैं आइए हम आपको कुछ और कोर्स की लिस्ट बताते हैं जिससे आप बीकॉम करने के बाद कर सकते हैं।

बीकॉम करने के बाद बेस्ट कोर्स की लिस्ट

  • सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
  • फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट (FRM)
  • बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • बीएड
  • एलएलबी
  • फाइनेंसियल मार्केटिंग
  • इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिर्पोटिंग स्टैंडर्ड्स (IFRS)
  • पीजीडीएम
  • पीजीडीबी
  • सीसीसी
  • tally
  • ओ लेवल कोर्स
पढ़ें-  SP kaise bane(SP ki taiyari kaise kare)

इस तरह से बीकॉम करने के बाद आप इन तरह के कोर्स को करके बेस्ट जॉब हासिल कर सकते हैं अपना बेस्ट करियर बना सकते हैं।

बीकॉम के बाद 6 महीने वाले कोर्स

  • Certificate in Public Relations
  • Certificate in Stock Market
  • Certificate in Library and Information Sciences
  • Certificate in Disaster Management
  • Certificate in Rural Development
  • Certificate in Accounting
  • Certificate in Banking
  • Certificate in Digital Marketing
  • Certificate in E-commerce
  • PG Certificate in Banking & Financial Services

बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन क्या है

बीकॉम करने के बाद बहुत सारे जॉब ऑप्शन है जैसे अकाउंटेंट, फाइनेंशियल एनालिस्ट, कंसलटेंट, टैक्स एनालिस्ट, बैंकिंग क्षेत्र में करियर इन सभी क्षेत्रों में आप काम करने के बाद बेहतर करियर बना सकते हैं और बेहतर सैलरी पैकेज भी हासिल कर सकते हैं आप इस क्षेत्र में बिजनेस एनालिस्ट बनकर भी बीकॉम के बाद बेस्ट करियर बना सकते हैं।

बीकॉम करने के बाद कौन सा जॉब करें

  • Strategic Manager
  • Company Secretary
  • Business Writing
  • Marketing Analyst
  • Business Analyst
  • Human Resources Manager
  • Accountant
  • Financial Analyst
  • Consultant
  • Tax Analyst
  • Investment Banker

बीकॉम करने के बाद इन करियर ऑप्शन में आप अप्लाई कर सकते हैं इन करियर ऑप्शन में से कोई सा भी बेहतर करियर ऑप्शन चुन सकते हैं सभी बेस्ट से बेस्ट करियर ऑप्शन है।

बीकॉम के बाद कौन सी नौकरी मिलती है

बीकॉम करने के बाद बहुत सारी करियर ऑप्शन चुन सकते हैं जिसमें अकाउंटेंट, टैक्स सलाहकार, बैंकर, वित्तीय सलाहकार, मार्केट रिसर्च जैसे ऑप्शन हैं इन सभी को बीकॉम करने के बाद जॉब ऑप्शन के रूप में चुना जा सकता है।

ऊपर की जानकारी में हमने आपको बताया कि बीकॉम करने के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन क्या है अगर आप बीकॉम करने के बाद सरकारी नौकरी या नौकरी का ऑप्शन चुनते हैं तो कौन कौन से ऐसे जॉब ऑप्शन है जिसे Bcom करने के बाद उन नौकरी को कर सकते हैं आइए जानते हैं इसकी लिस्ट को

  • मार्केट रिसर्चर
  • ऑडिटर
  • सलाहकार
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • व्यापार विश्लेषक
  • वित्त अधिकारी
  • सेल्स एनालिस्ट
  • एकाउंटेंट
  • टैक्स सलाहकार
  • बैंकर
  • वित्त सलाहकार

B.Com karne ke bad Bank mein job kaise Karen

बीकॉम के बाद बैंक में जॉब कैसे करे

बीकॉम करने के बाद बैंक में जॉब करने के लिए आप नीचे दिए गए कोर्स में से कोई सभी कोर्स को करके बैंक में बड़ी आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं यह बहुत ही बेस्ट कोर्स है इन कोर्स को करने के बाद गवर्नमेंट सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर के कोई भी बैंक में जॉब हासिल किया जा सकता है।

  • M.Com in Banking and Finance
  • MBA in Banking and Finance
  • Certificate Program in General Insurance (CPGI)
  • Post Graduate Certificate in Investment Banking
  • Chartered Accountancy
  • Certified Management Accountant (CMA)
  • PGDM in Banking Financial Services
  • Professional Programme for Commercial Banking (PPCB)
  • M.Voc in Banking, Stocks, and Insurance
पढ़ें-  Automobile Engineerning Course kaise kare (आटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने)

बीकॉम करने के फायदे

  • बीकॉम करके बैंकिंग क्षेत्र में जॉब हासिल कर सकते हैं
  • बीकॉम के बाद आप प्राइवेट सेक्टर में भी काम कर सकते हैं
  • बीकॉम करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • बीकॉम करने के बाद आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं
  • इसे करने के बाद अच्छी सैलरी पैकेज पा सकते हैं बीकॉम करने के बाद आप 500000 से 700000 सैलरी हासिल कर सकते हैं।
  • बीकॉम करने के बाद बहुत ही ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी होती है अगर बिजनेस में रुचि है तो बीकॉम करना चाहिए बीकॉम के बाद बहुत सारे कोर्स ऑप्शन है।

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी की लिस्ट

  • सरकारी बैंक
  • डिफेंस में नौकरी
  • सिविल सर्विसेज
  • इनकम टैक्स ऑफिसर
  • रेलवे
  • पुलिस
  • राजस्व विभाग में
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल : बीकॉम करने के बाद एमबीए कर सकते हैं क्या?

जवाब : बीकॉम करने के बाद आप एमबीए कर सकते हैं।

सवाल : बीकॉम करने के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?

जवाब : बीकॉम करने के बाद आप बैंक में जॉब करने के लिए कोई भी एक बैंकिंग कोर्स को करके बैंक में बड़ी आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं।

सवाल : बीकॉम के बाद सीए कैसे करें?

जवाब :बीकॉम करने के बाद बड़ी आसानी से CA कर सकते हैं बीकॉम करने के बाद आप सीए कोर्स को ज्वाइन करके बड़ी आसानी से सीए बन सकते हैं।

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह after bcom best course kya hai जानकारी अच्छा लगा होगा ऐसे ही आप और नए नए विषयों के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं या किसी और विषय के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं किसी कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें और हमारे इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

WhatsApp Group Join Now

2 thoughts on “बीकॉम के बाद क्या करें : बीकॉम करने के फायदे हैं : बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब”

Leave a Comment