CSC Bank mitra kaise bane 2024 ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें बैंक मित्र बन कर पैसे कैसे कमाए

आज इस पोस्ट के द्वारा आप बैंक मित्र से जुड़ी हुई सभी जानकारियों को जानेंगे अगर आप बेरोजगार हैं या रिटायर्ड कर्मचारी हैं या बैंक मित्र बनना चाहते हैं आप अपने इनकम के लिए बैंक मित्र बनकर पैसे कैसे कमाना चाहते हैं तो बैंक मित्र से जुड़ी हुई सभी जानकारी आज इस पोस्ट के द्वारा आप को शेयर करेंगे।

customer service point kaise khole

प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुड़ कर यानी कि बैंक मित्र बनकर आप पैसे कमा सकते हैं और इसके द्वारा बैंकिंग संबंधी हर तरह के कार्य भी कर सकते हैं।

CSC Center kaise khole

इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक जरूर पढे जिसमे आपको csc सेंटर के बारे मे पूरी जानकारी बताएँगे जानते है –

csc ka full form kya hota hai

csc का full form common service center होता है ।

बैंक मित्र क्या होता है (what is a bank mitra)

बैंक मित्र या CSP बैंक के प्रतिनिधियों या एजेंट के रूप में काम करता है और नागरिकों को बैंकिंग से जुड़ी हुई सभी सेवाएं देता है तो बैंक मित्र को बैंक नियुक्त करता है अपने बैंकिंग संबंधी कार्यों के लिए जैसे खाता खोलना, नकदी जमा करना, नगद निकासी करना इस तरह से इन सभी कार्यों के लिए बैंक मित्र की नियुक्ति बैंक करता है।  

इस तरह से अगर आप बैंक मित्र या मिनी बैंक का CSP इन सभी के बारे में जानना चाहते हैं यह सभी एक ही के जैसा है जिसमें आप प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुड़कर बैंक मित्र बन सकते हैं और नए ग्राहकों को बैंक से जोड़ सकते हैं जिसका आपको बैंक की तरफ से कमीशन दिया जाता है और सैलरी भी दी जाती है.

बैंक मित्र कैसे बने How to become bank mitra

बैंक मित्र कैसे बने तो अगर आप भी बैंकिंग सेवाओ से जुड़े हुए काम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए है आप बैंक मित्र बन सकते हैं इसके लिए सीएसपी बैंक मित्र मे भर्ती होने के लिए एक निश्चित योग्यता की जरूरत होती है अगर आप यह योग्यता पूरी करते हैं तो आप बैंक मित्र बन सकते हैं।  

हम नीचे आपको जानकारी शेयर कर रहे हैं कि बैंक मित्र के लिए क्या-क्या जरूरी होता है क्या-क्या कागजात हमारे पास होने चाहिए और क्या-क्या उपकरण हमारे पास होना चाहिए इन सभी की जानकारी आपको होनी चाहिए अगर यह सभी आप मुहैया करा पाते हैं तब आप बड़ी आसानी से बैंक मित्र बनकर बैंकिंग सेवाओं संबंधी कार्य कर सकते हैं और अपना इनकम कर सकते हैं.

पढ़ें-  वेहिकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने मोटर बीमा एजेंट कैसे बने

बैंक मित्र बनने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है

बैंक मित्र बनने के लिए योग्यता में आवेदक का उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए और उसे कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए अगर आप यह कार्य करना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे अपनी ओर से इन्वेस्ट करना होगा और कुछ पैसे बैंक की ओर से कर्ज के रूप में भी दिया जाता है बैंक की ओर से 1.25 लाख रुपए कर्ज दिया जाता है आवेदक एक बेरोजगार व्यक्ति होना चाहिए।

बैंक मित्र के लिए जरूरी कागज

इसी के साथ साथ बैंक मित्र बनने के लिए कुछ जरूरी कागजात भी होते हैं जैसे

आईडी प्रूफ के लिए

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. वोटर आईडी कार्ड

निवास के लिए

  1. इलेक्ट्रॉनिक बिल
  2. टेलीफोन बिल
  3. आधार कार्ड
  4. वोटर कार्ड

एजुकेशन प्रूफ के लिए

10वीं की मार्कशीट और करैक्टर सर्टिफिकेट इस तरह से बैंक मित्र बनने के लिए जरूरी कागजात होते हैं।

बैंक मित्र कौन बन सकता है

अगर आप ऊपर दी गई योग्यता और कागजात पूरी करते हैं तो आप बैंक मित्र बन सकते हैं जैसे जो शैक्षणिक योग्यता दिया गया है और जो जरूरी कागजात दिया गया है यह पूरी करते हैं तो आप बैंक मित्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  

इसके साथ-साथ बैंक मित्र बनने के लिए 250 से 300 स्क्वायर फीट की खाली जगह होनी चाहिए जिस पर एक काउंटर होना चाहिए वहां पर कंप्यूटर और लैपटॉप रखने की व्यवस्था होनी चाहिए इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तो इस तरह से यह सभी सुविधाएं आप देते हैं तो बैंक मित्र सीएसपी बन कर ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं.

बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कैसे करें

Online apply for bank mitra

बैंक मित्र के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

तो इसके लिए ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा लेकिन इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे फ्रॉड वेबसाइट है जो कि बैंक मित्र की ऑफिशियल वेबसाइट बताते हैं लेकिन आपको बैंक मित्र की ओरिजिनल वेबसाइट से ही अप्लाई करना है

बैंक मित्र के लिए कैसे अप्लाई करें

सबसे पहले आपको सीएसपी का ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जैसे CSP का फुल फॉर्म कस्टमर सर्विस प्वाइंट होता है इसे बैंक मित्र के नाम से जाना जाता है.

जब आप सीएसपी का ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे तो यह साइट ओपन हो जाएगा फिर ऑनलाइन रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

पढ़ें-  आईटीआई सर्वेयर कोर्स क्या है आईटीआई सर्वेयर कोर्स कैसे करें

आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा इस एप्लीकेशन फॉर्म में आप अपनी जानकारी अच्छी तरह से भरे जैसे कि अपना नाम पिता का नाम ईमेल एड्रेस आधार नंबर मोबाइल नंबर जन्मतिथि स्टेट पिन कोड और जो भी जानकारी दी गई है उन सभी को भरें.

सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार जरूर चेक करने की अपने सभी जानकारियों को ठीक से भरा है कि नहीं फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें

उसके बाद बैंक आपसे इस बारे में जल्द ही कांटेक्ट करेंगे और बैंक कांटेक्ट करते ही बैंक मित्र बन सकते हैं।

बैंक मित्र के कार्य

बैंक मित्र के बहुत सारे कार्य होते हैं आइए जानते हैं उसके कुछ कार्यों के बारे में

  1. डाटा कार्ड रिचार्ज
  2. बिल भुगतान
  3. डीटीएच व टीवी रिचार्ज
  4. मोबाइल रिचार्ज
  5. टिकट बुकिंग
  6. नगद जमा
  7. टर्म डिपॉजिट
  8. बैंक खाता खोलना
  9. ग्राहक के अकाउंट से पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करना
  10. ग्राहक के लिए एटीएम कार्ड जारी करना
  11. बीमा करने की सुविधा देना
  12. टिकट बुकिंग करना
  13. बिजली बिल भुगतान करना
  14. लैंडलाइन बिल भुगतान करना

इसके अलावा भी और बहुत सारे कार्य बैंक मित्र के द्वारा किया जाता है।

बैंक मित्र की सैलरी

बैंक मित्र को सैलरी के रूप में बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 तक की फिक्स्ड सैलेरी दिया जाता है इसके अलावा अकाउंट में लेनदेन पर अलग से भी कमीशन दिया जाता है और ऊपर में दिए गए विभिन्न तरह के बिल भुगतान पर भी अलग से कमीशन बैंक मित्र को मिलता है.

 बैंक मित्र बनने के फायदे

तो बैंक मित्र बनने का फायदा यही है कि अगर आप बेरोजगार हैं और काम की तलाश में है और कंप्यूटर संबंधी कुछ नॉलेज है तो बैंक मित्र बनकर अच्छा खासा पैसा आप कमा सकते हैं ।

अगर आप इंटरनेट संबंधी ज्ञान रखते हैं और कंप्यूटर चला लेते हैं तो ऊपर में जितने भी बैंक मित्र के कार्य दिए गए हैं उसे धीरे-धीरे सीख कर आप बहुत सारे पैसे बैंक मित्र बनकर कमाया जा सकता है क्योंकि बैंक मित्र बनने पर आपको 5000 सैलरी तो मिलता ही है लेकिन साथ में अलग से भी रिचार्ज और बिल भुगतान करने पर और अकाउंट संबंधी लेनदेन करने पर भी कमीशन दिया जाता है तो अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है.

पढ़ें-  IGNOU के सभी डिप्लोमा कोर्स की जानकारी : 12th के बाद IGNOU से कौन सा डिप्लोमा करे

सारांश :-

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी बैंक मित्र कैसे बने बैंक मित्र बन कर पैसे कैसे कमाए ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें इससे जुड़ी हुई है जानकारी आपको पसंद आई होगी।  

अगर आपको बैंक मित्र से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई भी सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें और अपने कंफ्यूजन को दूर करें ऐसे ही किसी और विषय पर कोई जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा भेज सकते हैं

यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं.

FAQ CSC bank mitra

Q.1 CSC क्या है ?

CSC Center राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न सरकारी योजनाओ और विभिन्न ऑनलाइन कार्य को किया आता है ।

Q.2 ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले ?

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए CSC पोर्टल पर रजिस्ट्रेसन करवाना पड़ता है उसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है।

Q.3 सीएससी से पैसे कैसे कमाए ?

सीएससी केंद्र खोलने के बाद बहुत सारे ऑनलाइन कार्य जिससे द्वारा पैसे कमाया जा सकता है ।

Q.4 मिनी बैंक कैसे खोले ?

मिनी बैंक (mini bank) एक तरह का बैंक होता है जिसमे बैंक संबन्धित सभी कार्य किया जाता है । 

Q.5 सीएससी आईडी क्या है ?

CSC पोर्टल पर कार्य करने के लिए ID और पासवर्ड दिया जाता जिसकी द्वारा ही पोर्टल मे लॉगिन होकर कार्य कर सकते है जिसे CSC ID कहते है । 

Q.6 CSC मे कितना पैसा लगता है ?

CSC Center खोलने मे 1 से 1.5 लाख रुपये तक आसानी से सीएससी केंद्र खोल सकते है । 

Q.7 CSC centre कहा खोले ?

CSC Center ऐसे जगह खोले जहा ऑनलाइन कार्य अधिक करवाए जैसे स्कूल,कालेज,कोई सरकारी कार्यालय, जहा बैंकिंग सेवा ना हो ऐसे जगहो का चुनाव करे ।

यह जानकारी भी पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “CSC Bank mitra kaise bane 2024 ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले”

  1. Please share the original website for CSC registration… And also share the step by step information for CSC registration…

    Reply

Leave a Comment