Last Updated on 19/12/2024 by Avtar Singh
BA ke bad kya Karen : बीए कोर्स करने के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए : भारत में BA यानि आर्ट स्ट्रीम बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है और यह बहुत ही सरल होने के कारण इसे स्टूडेंट बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं छात्र जो ba की पढ़ाई कर चुके हैं अब उनके मन में यह सवाल रहता है कि हमें ba के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए तो हम आज आपको इस आर्टिकल के द्वारा बी ए के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए कौन सा डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए और बी ए के बाद किस कोर्स में बेहतर भविष्य इसके बारे में जानकारी को शेयर करेंगे तो आप हमारी इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिस पर हम आपको बताएंगे कि ba के बाद हम क्या करें।
अधिकतम स्टूडेंट का यही सवाल होता है कि हमने ba का कोर्स कर लिया है उसके बाद हमें कौन सा कोर्स करना चाहिए ba के बाद ज्यादातर स्टूडेंट ma करते हैं या फिर कोई जॉब करने लगते हैं लेकिन उन्हें B.A.के बाद बेहतर करियर ऑप्शन नहीं मिलता है कि हमें कौन सी डिग्री करनी चाहिए ऐसा करने के बाद सबके मन में यह सवाल रहता है कि किस क्षेत्र में स्कोप बहुत ही ज्यादा है तो इसके लिए हम आपको कुछ बेहतरीन क्षेत्र बताते हैं जिसे आप ba के बाद कर सकते हैं।
ba के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं
b.a. के बाद बीएड,एम ए,एमबीए, एमएससी जैसे बहुत तरह के कोर्स को आप करके ba के बाद करियर ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं इन सभी क्षेत्र में बेहतर करियर ऑप्शन है।
B.A. के बाद क्या करना चाहिए
- बी.एड ( B.Ed. )
- एम.ए ( MA )
- एम.बी.ए ( MBA )
- एम.एड ( M.Ed. )
- एल.एल.बी. ( L.L.B )
- एम.एस.सी. ( M.Sc. )
- डिप्लोमा (Diploma)
- होटल मैनेजमेंट कोर्स ( Hotel Management )
- फैशन डिजाइनर ( Fashion Designer )
- बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ( B.T.C )
- बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स ( B.S.T.C )
BA के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन क्या है
बीए करने के बाद बहुत तरह के करियर ऑप्शन है जिसे आप ba करने के बाद चुन सकते हैं हम आपको नीचे कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन की जानकारी को बता रहे हैं इसे यह करने के बाद चुन सकते हैं इस पर बेहतर आपको करियर देखने को मिलेगा और यह भविष्य के लिए बहुत ही अच्छे करियर ऑप्शन के रूप में है।
- M.A (मास्टर ऑफ आर्ट)- एमए, BA के बाद किया जाने वाला सबसे पसंदीदा कोर्स में से एक है। यह एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री लेवल प्रोग्राम हैं जो B.A. के बाद किया जाता है। MA किसी एक सब्जेक्ट में अपना प्रोफेशन बनाने के लिए किया जाता है इंडिया में लगभग सभी यूनिवर्सिटीज में यह कोर्स कराया जाता है।
- L.L.B (बैचलर ऑफ़ लॉ)- B.A. करने के बाद एल एल बी की पढ़ाई कर सकते हैं। LLB कर आप वकील बन सकते है। अगर आपकी रुचि वकील बनने में है तो आप इस कोर्स के साथ अपनी आगे की पढाई कर सकते है।
3. MBA/मास्टर of Business Administration:
यह एक प्रचलित कोर्स है जो BA करने के बाद किया जा सकता है। MBA कोर्स को पूरा करने में 2 Year का समय लगता है। MBA के दौरान छात्रों को Business से जुड़ी समस्याओं का हल करना सिखाया जाता है और बिजनेस मैनेजर के सभी गुण उन्हें सिखाए जाते हैं ताकि वे किसी भी सार्वजनिक या निजी क्षेत्र की संगठनों को आसानी से हैंडल कर सकें। MBA उन लोगों के लिए भी है जो उद्यमिता बनाना चाहते हैं और अपना व्यापार करना चाहते हैं। MBA कोर्स पूरा करने के बाद, आपको शीर्ष स्तर के प्रबंधन कंपनी में काम मिल सकता है
- 4. बी.टी.सी. (Basic Training Certificate)
यदि आप BA करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो B.T.C. कर सकते है। BTC का पूरा नाम बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (Basic Training Certificate) होता है यह कोर्स 2 वर्ष का होता है। BTC शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने का एक अच्छा विकल्प है। इसमें आपको पढ़ने और पढ़ाने की नॉलेज हो जाती है .बीटीसी के इस 2 साल के कोर्स में आपको शिक्षा की बेसिक जानकारी दी जाती है इस कोर्स को करने से आप एक अच्छे शिक्षक बन सकते हैं। 2 साल में इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए नौकरी कर सकते है।
5. B.P.ED/BPES बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन.
बेसिक यह उन स्टूडेंट्स के लिए है जो आर्ट्स से तो पढ़ रहे हैं लेकिन उनका इंटरेस्ट इस फोर्स में रहे हैं आप चाहे तो जैसे B.ED होता है टीचिंग के लिए ऐसे ही B.P.ED भी होता है इसे करने के बाद PN.PED भी होता है यह 2 साल का कोर्स होता है जिसे करने के बाद आप जो गवर्नमेंट कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज होते हैं P.T.I बन सकते हैं आने वाले समय में हर कॉलेज में दो या तीन p.t.i. होंगे यह सरकार द्वारा कहा गया है
- 6. बीए के बाद डाटा साइंटिस्ट बने
बहुत से छात्र इस वहम में पड़ जाते हैं कि डाटा साइंस में प्रवेश करने के लिए साइंस संबंधित डिग्री जरूरी होती है। लेकिन हम आपको बता दें कि आप बीए के बाद भी डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं।
- 7. बीए के बाद जर्नलिज्म करें
B.A करने के बाद आप जनरलिज्म फील्ड में जा सकते हैं। आप जनरलिस्ट बनकर समाचार, लेख आदि कवर करते हैं। जर्नलिस्ट अपनी मनपसंद कैटेगरी का चयन करते हैं जैसे कि क्राइम, पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, बिजनेस, फाइनेंस आदि।
बीए के बाद टॉप डिप्लोमा कोर्सेस
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
- डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
- होटल मैनेजमेंट
- एनीमेशन और मल्टीमीडिया
- इंटीरियर डिजाइनिंग
- डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी टेक्नोलॉजी
BA के बाद सरकारी नौकरी
BA के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट
बीए करने के बाद बहुत सारे गवर्नमेंट जॉब ऑप्शन आपको मिलेंगे हम यहां पर आपको कुछ बेहतरीन गवर्नमेंट जॉब ऑप्शन बता रहे हैं इसे करने से इसमें बेहतर करियर ऑप्शन है और इसमें भविष्य में स्कोप भी है तो आप ba करने के बाद इन करियर ऑप्शन को भी चुन सकते हैं
SSC (State Selection Commission)
बीए करने के बाद सबसे पहले लिस्ट में सरकारी जॉब में यही ऑप्शन आता है इसमें बेहतर करियर ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे एसएससी सीजीएल का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है इसकी तैयारी करके आप बहुत सारे जॉब ऑप्शन को चुन सकते हैं इसके अंतर्गत कई सारे सरकारी नौकरी आते हैं जिसे ba के बाद किया जा सकता है।
SSC CGL- के अंतर्गत जॉब लिस्ट
- Tax Assistant
- Income Tax Officer
- Assistant Accounts Officer
- Assistant audit Officer
- Sub Inspector
- Auditor Accountant
- Junior Accountant
- Upper Division Clerk
- Junior Statistical Officer
- Inspector
SSC CHSL
SSC के अन्तर्गत ही एक और एग्जाम होता है जिसे हम SSC CHSL कहते है. SSC CHSL का Full Form होता है Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level.
इसके द्वारा भी कई सारी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है इस परीक्षा को आप सिर्फ 12वीं के बाद भी दे सकते है या फिर BA ग्रेजुएशन के बाद भी दे सकते है ये SSC CHSL, SSC CGL की तुलना में काफी सरल होता है इस एग्जाम के द्वारा आप आसानी से इसके अन्तर्गत आने वाली पोस्ट के लिए तैयारी करके जॉब पा सकते है.
SSC CHSL के अंतर्गत नौकरी लिस्ट
- Data Entry Operator ( DEO)
- Court Clerk
- Postal Assistant ( PA)
- Sorting Assistant (SA)
- Lower Division Clerk ( LDC)
B.a. के बाद कौन सा जॉब करे
- टीचर
- पुलिस
- बैंकिंग सेक्टर
- IPS
- IAS
- कलेक्टर
- समाजिक कार्यकर्ता
- सिविल इंजीनियर
- सब इंस्पेक्टर
- इंजीनियर
- भारतीय सेना की तैयारी
- राज्य लोक सेवा आयोग
- शिक्षक, कॉलेज प्रोफेसर
- रेलवे विभाग
- बिजली विभाग
- पुलिस सेवा
- जेल प्रशासन आदि
बीए के बाद डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
- मानव संसाधन प्रबंधक
- विशेषज्ञ सामाजिक कार्यकर्ता
- सहायक संचालक
- कल्याण अधिकारी
- मानवीय सलाहकार
- परियोजना समन्वयक
- विपणन कार्यकारी
- बिक्री खाता कार्यकारी
- विज्ञापन कॉपीराइटर
- सार्वजनिक मामलों के सलाहकार
- विज्ञापन खाता कार्यकारी
- मुख्य रसोइया
- रेस्टोरेंट मैनेजर
- बिक्री प्रबंधक
- खाता कार्यपालक
- शिफ्ट प्रबन्धक
- बार प्रबंधक
बीए के बाद कंप्यूटर कोर्स
- Diploma in Visual Effects and Animation
- Diploma in Graphic Designing
- Diploma in Web Designing
- Diploma in Digital Film Making
- Diploma in 3D Animation
- Diploma in Multimedia
- Diploma in Digital Marketing
बीए करने के फायदे
अगर आप बीए करते है तो इसके कई अलग अलग प्रकार के फायदे होते है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- इस कोर्स की फीस बहुत ही कम होती है.
- इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है
- अगर आपको अध्यापक बनने में रूचि है तो आप इस कोर्स को कर सकते है,
- यह कोर्स आपको किसी भी कॉलेज में आसानी से उपलब्ध हो जाता है.
- इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने रोजगार के कई अलग अलग अवसर होते है.
- अगर आप सिविल पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस कोर्स को कर सकते है.
बीए करने के बाद सैलरी
बीए करने के बाद आपको सैलरी के रूप में अच्छी सैलरी पैकेज मिलेगी आप अपने जाब प्रोफाइल के हिसाब से 50000 से लेकर ₹200000 तक की सैलरी पैकेज हासिल कर सकते हैं ba में भी बहुत सारे करियर ऑप्शन है जो आप करियर ऑप्शन चुनते हैं उस हिसाब से आपको सैलरी पैकेज मिलेगी इसमें भी आप बड़े से बड़े रैंक वाले पोस्ट हासिल करके अच्छी सैलरी पैकेज का सकते हैं
यह जानकारी भी पढ़ें :-
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया जानकारी की ba के बाद क्या करें अच्छा लगा होगा अगर ऐसे ही किसी कोर्स के बारे में और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें या आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ कर हमारे इस वेबसाइट पर शेयर किए जाने वाले नए-नए पोस्ट की जानकारी को जान सकते हैं या आप अपने सवालों को हमें व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेज सकते हैं इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर जुड़े