बी. फार्मा कैसे करे : योग्यता,कोर्स,सिलेबस,जॉब की पूरी जानकारी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

B.Pharma के लिए योग्यता क्या चाहिए : B.pharma कोर्स कितने साल का होता है : बी फार्मा कोर्स फीस 2023 : बी फार्मा कोर्स को करने के बाद सैलरी

बी फार्मा कोर्स क्या है बी फार्मा कैसे करें : अगर आप भी बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी को जानना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बी फार्मा कोर्स क्या है bpharma कोर्स कैसे करें और बी फार्मा कोर्स को करने के बाद सैलरी क्या मिलेगी इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी को आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे

b pharma ki padhai kaise kare

बी फार्मा कोर्स को करने के बाद कौन-कौन से जॉब ऑप्शन मिलते हैं अगर आप भी बी फार्मा कोर्स को करने की सोच रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिस पर हमने बी फार्मा के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने का प्रयास किया है।

अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो बी फार्मा कोर्स बेस्ट कोर्स है इस कोर्स को आप आसानी से कर सकते हैं बहुत ही कम समय में इस कोर्स को करके मेडिकल के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं आइए जानते हैं बी फार्मा कोर्स की पूरी जानकारी।

बी फार्मा क्या है 

What is a bpharma course in hindi

बी फार्मा कोर्स 4 साल का बैचलर डिग्री कोर्स होता है जिसमें विद्यार्थियों को दवा कैसे बनाई जाती है दवा बनाने की प्रक्रिया क्या है और किस बीमारी में किस तरह का दवा इस्तेमाल किया जाता है और दवा का उपयोग कैसे करना चाहिए यानी की पूरी तरह से दवाई के बारे में इस कोर्स के माध्यम से बताया जाता है। यह 4 साल का कोर्स 8 सेमेस्टर में विभाजित होता है जिसमें बैचलर डिग्री दिया जाता है और इसमें मेडिसिन के बारे में बताया जाता है।

बी फार्मा कोर्स कैसे करें

Bpharma course in hindi

बी फार्मा कोर्स करने के लिए 12वीं में फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स और बायोलॉजी सब्जेक्ट होना जरूरी है साथ ही इसमें 50% से 55% अंक होना चाहिए बी फार्मा कोर्स को करने के लिए प्रवेश परीक्षा लिया जाता है इस परीक्षा को पास करने के बाद आप अपने चुने हुए कालेज में प्रवेश लेकर बी फार्मा कोर्स को कर सकते हैं।

बी फार्मा का फुल फॉर्म क्या होता है

B.pharma full form in hindi

बी फार्मा का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है।

B pharma education qualification

बैचलर ऑफ फार्मेसी के लिए क्या योग्यता चाहिए

बी फार्मा यानी कि बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स को करने के लिए योग्यता में 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ या बायोलॉजी सब्जेक्ट जरूरी है 12वीं कक्षा में कम से कम 50 से 55% अंक होना चाहिए आवेदक को उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

पढ़ें-  OT Technician क्या है कैसे बने : OT Course Details in Hindi

बी फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा

बी फार्मा कोर्स को करने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है जो परीक्षार्थी इस प्रवेश परीक्षा को पास करते हैं वह इस कोर्स को करने के लिए पात्र होते हैं तो इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करना अनिवार्य होता है प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर बी फार्मा कोर्स को करने के लिए विभिन्न कालेजों में प्रवेश दिया जाता है

सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है इन एंट्रेंस एग्जाम को देकर सरकारी कॉलेज में बी फार्मा कोर्स को करने के लिए एडमिशन लिया जा सकता है अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसमें डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा कोर्स को भी आप कर सकते हैं प्राइवेट कालेज में प्रवेश परीक्षा नहीं लिया जाता है लेकिन सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है।

बी फार्मा प्रवेश परीक्षा की लिस्ट

  • KEAM
  • KCET
  • GUJCET
  • BITSAT
  • NIPER JEE
  • MET
  • UKSEE
  • GPAT
  • NEET
  • UPCET
  • TS EAMCET
  • CG PPHT
  • WBJEE
  • MHT-CET
  • AP EAMCET
  • OJEE

बी फार्मा कोर्स फीस

B pharma कोर्स की fees क्या होती है

बी फार्मा कोर्स की फीस विभिन्न कॉलेजों के हिसाब से अलग-अलग होती है सरकारी कॉलेज में यह फीस 20000 से लेकर 50000 के मध्य होता है वही प्राइवेट कॉलेज में यह फीस 50000 से लेकर ₹100000 तक होता है। इस तरह से सरकारी कॉलेज में फीस बहुत ही कम होता है प्राइवेट कॉलेज की तुलना में।

बी फार्मा कोर्स सिलेबस

बी फार्मा कोर्स 4 साल का कोर्स होता है जिसमें 8 सेमेस्टर होता है और सभी ईयर का सिलेबस अलग-अलग होता है हम यहां पर आपको हर वर्ष के सिलेबस की जानकारी शेयर कर रहे हैं।

बी फार्मा 1st ईयर सिलेबस

  • उपचारात्मक गणित
  • फार्मास्युटिकल विश्लेषण
  • जीव रसायन
  • फार्मेसी में कंप्यूटर अनुप्रयोग
  • पैथोफिजियोलॉजी
  • मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान
  • पर्यावरण विज्ञान
  • फार्मास्युटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री 
  • मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान
  • औषध बनाने की विद्या
  • फार्मास्युटिकल अकार्बनिक रसायन विज्ञान
  • उपचारात्मक जीवविज्ञान

बी फार्मा 2nd ईयर सिलेबस 

  • भौतिक भेषज
  • फार्मास्युटिकल माइक्रोबायोलॉजी
  • फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग
  • फार्मास्युटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
  • औषधीय रसायन शास्त्र
  • औषध विज्ञान
  • फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री

बी फार्मा 3rd ईयर सिलेबस 

  • औषधीय रसायन शास्त्र
  • हर्बल्स ड्रग टेक्नोलॉजी
  • फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी
  • फार्माकोलॉजी
  • औषधीय रसायन शास्त्र
  • औद्योगिक फार्मेसी
  • फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र

बी फार्मा 4th ईयर सिलेबस

  • आहार की खुराक और न्यूट्रास्यूटिकल्स
  • जड़ी-बूटियों का गुणवत्ता नियंत्रण और मानकीकरण
  • फार्माकोविजिलेंस
  • सेल और आण्विक जीवविज्ञान
  • कॉस्मेटिक प्रायोगिक औषध विज्ञान
  • उन्नत इंस्ट्रुमेंटेशन तकनीक
  • आहार की खुराक और न्यूट्रास्यूटिकल्स
  • फार्मास्युटिकल रेगुलेटरी साइंस
  • सामाजिक और निवारक फार्मेसी
  • व्यवहारिक प्रशिक्षण
  • परियोजना कार्य
  • उपन्यास दवा वितरण प्रणाली
  • विश्लेषण के वाद्य तरीके
  • औद्योगिक फार्मेसी
  • फार्मेसी अभ्यास
  • कंप्यूटर एडेड ड्रग डिजाइन
  • जैव सांख्यिकी और अनुसंधान पद्धति
पढ़ें-  BPT course kya hai kaise karen : योग्यता,फीस,जॉब,सैलरी

बैचलर ऑफ फार्मेसी के लिए बेस्ट कॉलेज

  • पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
  • एलएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, अहमदाबाद
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • एएल – अमिन कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, बैंगलोर
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  • गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, गोवा
  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक
  • यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़
  • गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
  • डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी असम
  • श्री पद्मावती महिला विश्वविद्याल आंध्र प्रदेश
  • दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च नई दिल्ली
  • इंटीग्रल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश
  • बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस राजस्थान

इस तरह से आप इन संस्थानों में जिस भी कॉलेज से करना चाहते हैं उनमें से कर सकते हैं या आप अपने राज्य के हिसाब से बेस्ट कॉलेज चुन सकते हैं।

बी फार्मा करने के फायदे

  • बी फार्मा करने के बाद आप सरकारी जॉब हासिल कर सकते हैं
  • बी फार्मा करने के बाद आप pharmaceutical कंपनी में जॉब किया जा सकता है
  • बी फार्मा के बाद प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं
  • विभिन्न कालेजों में फार्मासिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं
  • बी फार्मा के बाद विदेशों में भी job हासिल किया जा सकता है।

बी फार्मा के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन

बी फार्मा कोर्स को करने के बाद आप फार्मासिस्ट pharmaceutical कंपनियों में हेल्थ इंस्पेक्टर फार्मास्यूटिकल अफसर या तो medical एजेंसी खोल कर भी आप इसमें जॉब हासिल कर सकते हैं जॉब के साथ-साथ इसमें आप प्राइवेट कार्य भी कर सकते हैं

आइए इसकी विस्तृत जानकारी और जानते हैं

बैचलर ऑफ फार्मेसी करने के बाद रोजगार के क्षेत्र

फार्मेसी कोर्स को करने के बाद बहुत सारे रोजगार के क्षेत्र हैं जैसे ड्रग इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य फार्मेसी प्रोफेसर, मेडिकल स्टोर, रिसर्च एजेंसी बहुत सारे क्षेत्रों में आप बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स को करने के बाद रोजगार के अवसर हासिल कर सकते है 

  • ड्रग तकनीशियन
  • मेडिकल स्टोर
  • ड्रग थैरेपिस्ट
  • हेल्थ सेंटर
  • मेडिसिन कंपनी
  • टीचिंग
  • रिसर्च एजेंसी
  • औषधि विश्लेषक
  • फार्मेसी प्रोफेसर
  • ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर
  • फार्मेसी ड्रग इंस्पेक्टर
  • पैथोलॉजी लैब साइंटिस्ट
  • फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग
  • थोक व्यापारी
  • मेडिकल अंडरराइटर

इन सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर हासिल कर सकते हैं

बी फार्मा करने के बाद क्या बन सकते हैं

बी फार्मा कोर्स को करने के बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं साथ ही अगर आप थोक व्यापारी बनना चाहते हैं तो थोक व्यापारी बन सकते हैं फार्मास्यूटिकल अफसर, पैथोलॉजिकल लैब साइंटिस्ट एंड फार्मासिस्ट जैसे जब हासिल कर सकते हैं।

बी फार्मेसी के बाद सैलरी

बैचलर आफ फार्मेसी कोर्स करने के बाद आप सैलरी के रूप में बहुत ही अच्छी सालाना पैकेज पा सकते हैं इसमें 300000 से ₹500000 सालाना आप कमा सकते हैं जैसे जैसे इसमें अनुभव होते जाता है उसके साथ ही यह सैलरी पैकेज भी बढ़ते जाती है तो आप अधिक से अधिक वेतन बी फार्मेसी कोर्स को करने के बाद हासिल कर सकते हैं।

पढ़ें-  BPT course kya hai kaise karen : योग्यता,फीस,जॉब,सैलरी

बैचलर ऑफ फार्मेसी के बाद क्या करें

बैचलर ऑफ फार्मेसी करने के बाद आप Mpharma कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप अपने नाम के सामने डॉक्टर लगाना चाहते हैं तो बी फार्मा के बाद mpharma फार्मा कर सकते हैं जो 3 वर्षों का कोर्स होता है किसी कॉलेज में शिक्षक के रूप में कार्य कर सकते हैं बी फार्मा कोर्स को करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा भी दिला सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद सिविल परीक्षा भी दिलाया जा सकता है।

बी फार्मा और डी फार्मा में अंतर

B PharmaD Pharma
बी फार्मा का पूरा नाम Bachelor of Pharmacy होता हैवही D Pharma का पूरा नाम Diploma in Pharmacy होता है।
बी फार्मा की समय अवधि चार वर्षों का होता हैवही डी फार्मा की समय अवधि दो वर्षों का होता है।
बी फार्म को करने के बाद आप एक स्नातक कहलाते हैवही डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स होता है।
बी फार्मा को करने के बाद आप स्नातक से जुड़े सरकारी जॉब पोस्ट के लिए परीक्षा दे सकते है।डी फार्मा में आप सिर्फ डिप्लोमा से जुड़े जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल शॉप खोल सकते है ।इस कोर्स को करने के बाद भी आप मेडिकल शॉप खोल सकते है।

बी फार्मा कोर्स कैसे करें

  • सबसे पहले 12वीं कक्षा को फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी maths के साथ 50 अंकों से पास करें 
  • बी फार्मा प्रवेश परीक्षा को पास करें
  •  प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अपना कॉलेज चुनें 
  • कॉलेज चुनने के बाद क्लास शुरू करें
  •  फार्मेसी के क्षेत्र में अपना जॉब हासिल करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल : बी फार्मा के बाद क्या करें?

जवाब : बी फार्मा कोर्स को करने के बाद आप एम फार्मा, डी फार्मा कर सकते हैं

सवाल : बैचलर ऑफ फार्मेसी करने के बाद क्या बने?

जवाब : बैचलर ऑफ फार्मेसी करने के बाद आप हेल्थ इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट या थोक व्यापारी भी बन सकते हैं

सवाल : बी फार्मा करने के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए?

जवाब : बी फार्मा करने के लिए योग्यता में 12 वीं पास होना जरूरी है जिसमें 50 से 55% अंक आवश्यक है 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री जीवविज्ञान और गणित सब्जेक्ट जरूरी है आवेदक उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए बी फार्मा करने के लिए प्रवेश परीक्षा पास होना जरूरी है।

सवाल : बी फार्मा कितने साल का कोर्स होता है?

जवाब : बी फार्मा 4 साल का कोर्स होता है।

अगर यह जानकारी बी फार्मा कोर्स क्या होता है कैसे करें अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स के बारे में जान पाए अगर आप इसी तरह के और मेडिकल कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं या किसी कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें।

WhatsApp Group Join Now

2 thoughts on “बी. फार्मा कैसे करे : योग्यता,कोर्स,सिलेबस,जॉब की पूरी जानकारी पढ़ें”

Leave a Comment