LIC agent कैसे बने । योग्यता । सैलरी । फायदे।

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

भारत में बहुत सारी जीवन बीमा कंपनी है लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी यानी कि एलआईसी भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की एक बहुत बड़ी बीमा कंपनी है और बहुत से लोग इसके माध्यम से अपना बीमा करवाते हैं लोग LIC के माध्यम से अपना बीमा तो करवाते हैं लेकिन LIC में बीमा करवाने के लिए हमें एजेंट की जरूरत पड़ती है अगर आप भी एलआईसी बीमा एजेंट बनना चाहते हैं लेकिन आपको बीमा एजेंट कैसे बने एलआईसी में इसके लिए विस्तृत जानकारी मालूम नहीं हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएंगे कि LIC Agent कैसे बने। 

बीमा अभिकर्ता हम कैसे बन सकते हैं और lic द्वारा हम पैसे कैसे कमा सकते हैं इस कार्य को हम एजेंट बनकर पार्ट टाइम के रूप में भी कर सकते हैं और फुल टाइम एजेंट बनकर भी कर सकते हैं इस आर्टिकल में आपको एलआईसी एजेंट कैसे बने, एजेंट बनने के लिए योग्यता क्या क्या लगती है और एलआईसी एजेंट सैलरी क्या होती है इसके बारे में विस्तृत जानकारी इस लेख के माध्यम से मिलने वाला है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक पढ़े।

Lic agent kaise bane 

जब हम किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए जाते हैं तो एक निश्चित योग्यता एजुकेशन क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है वैसे ही एलआईसी एजेंट बनने के लिए भी एक निश्चित योग्यता और एजुकेशन क्वालिफिकेशन होना बहुत ही जरूरी है इसके साथ-साथ एलआईसी एजेंट में भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ और भी बहुत सारे गुण होना आवश्यक है  एलआईसी एजेंट में जितने भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन लगता है इन सभी को पूरा करने के बाद भी एक अभिकर्ता में कुछ निश्चित गुण होना जरूरी है।  

पढ़ें-  Video Editor Kaise Bane

अगर वह सभी क्वालिटी है तो आप बेहतरीन इसी एजेंट बन सकते हैं एलआईसी एजेंट कैसे बने इसके लिए हमें क्या-क्या योग्यता लगती है इसे जानने से पहले जान लेते हैं एल आई सी का फुल फॉर्म क्या होता है

Lic full form english

lic ka full form english main LIFE INSURANCE CORPORATION होता है.

Lic full form hindi 

 lic ka full form hindi main भारतीय जीवन बीमा निगम होता है

Lic agent banane ke liye yogyta 

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और इस उम्र को पूर्ण करने के बाद उसे एजुकेशन क्वालिफिकेशन में अभ्यर्थी को 10वीं और 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Lic agent qualification

LIC Agent बनने के लिए Document 

इसके लिए डॉक्यूमेंट में पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट, कोई भी एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और पैन कार्ड की फोटो कॉपी बहुत ही जरूरी होती है।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन कैसे करें

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको एलआईसी की वेबसाइट एजेंसी career.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा फिर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात एलआईसी के द्वारा मेल किया जाता है फिर आगे जो कार्य भी होता है वह शेयर किया जाता है आप एलआईसी एजेंट बनने के अधिक जानकारी lic के कार्यालय से भी हासिल कर सकते हैं जहां पर आपको स्पष्ट और सही जानकारी वर्तमान के हिसाब से मिल जाती है.

LIC Agent Salary 

एलआईसी एजेंट की सैलरी उसके द्वारा किए जाने वाले बीमा के ऊपर निर्भर करता है बीमा एजेंट द्वारा एक पॉलिसी करने पर उसे प्रीमियम से 2 से लेकर 30 परसेंट तक कमीशन मिलता है और यह कमीशन एजेंट को सभी पॉलिसियों पर मिलता है  एलआईसी एजेंट जितना ज्यादा बीमा करेगा, पॉलिसी लेगा उसका कमीशन उतना ही बढ़ता जाएगा यानी कि एलआईसी एजेंट की सैलरी  उसका कमीशन उसके पॉलिसी के ऊपर निर्भर करता है।

पढ़ें-  फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने । वनरक्षक कैसे बने

Lic agent banane ke fayde

एलआईसी एजेंट बनने के वैसे तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इसके कुछ मुख्य फायदे जानते हैं

एलआईसी एजेंट का कार्य पार्ट टाइम जॉब के रूप में भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अलग से समय नहीं निकालना पड़ेगा आप किसी दूसरे कार्य को करते हुए इस कार्य को भी कर सकते हैं।  

अगर आप किसी दूसरे जॉब प्रोफेशनल में हैं तब भी इस कार्य को किया जा सकता है इसका एक और फायदा है कि इसको अलग से समय नहीं देना पड़ता है।

 एलआईसी के कार्य में कमीशन बहुत ज्यादा मिलता है क्योंकि इसमे महीने के हिसाब से सैलरी नहीं मिलता है बस वह उनके कार्य पर निर्भर करता है कि जितना ज्यादा पॉलिसी लेगा उसका सैलरी उतना होगा।

एलआईसी एजेंट सेवानिवृत्त नहीं होता है वह जीवन भर अपना बीमा का कार्य कर सकता है और पेन्सन lic के द्वारा पा सकता है।  

एलआईसी एजेंट को ब्याज मुक्त राशि दिया जाता है जैसे त्यौहार में दोपहिया गाड़ी या चार पहिया गाड़ी खरीदने में वह कुछ छूट के साथ खरीद सकता है।  

एलआईसी एजेंट को कई तरह की सुविधाएं मिलता है जैसे कार्यालय भत्ता यात्रा भत्ता स्टेशनरी डायरी कैलेंडर ऐसे बहुत सारे मिलते रहते हैं.

एक अच्छा एलआईसी एजेंट कैसे बने

एलआईसी एजेंट में क्या गुण होने चाहिए

एक अच्छा एलआईसी एजेंट बहुत ही विनम्र होना चाहिए आम इंसान की तरह उनका आदत और व्यवहार होना चाहिए।

उसे किसी व्यक्ति पर भी गुस्सा नहीं करना चाहिए।  

एलआईसी एजेंट को एक दूसरे से बात करते समय उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत ही अच्छी होनी चाहिए सामने वाले को उनके द्वारा कही गई बातें अच्छे से समझ में आ जाए।  

पढ़ें-  12वीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स l 12th all medical course list in hindi l

एलआईसी एजेंट को कभी भी किसी से झूठ नहीं बोलना चाहिए या झूठ बोल कर अधिक पैसा कमाने के चक्कर में नहीं आना चाहिए।

अगर यह सभी क्वालिटी आप में है तो अब एक बेहतरीन एलआईसी एजेंट बन सकते हैं तो अगर आप एक एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए जानकारियों के हिसाब से आप एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस कार्य को पार्ट टाइम या फुल टाइम के रूप में एक करियर ऑप्शन के लिए चुन सकते हैं।

यह जानकारी भी पढ़ें –

CBI ऑफिसर कैसे बने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर कैसे बने
CRPF का जवान कैसे बने सब – इंस्पेक्टर कैसे बने
SDO कैसे बने ACP कैसे बने

अगर हमारे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आप कमेंट में धन्यवाद लिखकर हमें जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now

31 thoughts on “LIC agent कैसे बने । योग्यता । सैलरी । फायदे।”

  1. Sir, panchayat vyastata ke bare bhi blog likhe,kitni types hote h? Kaise panchayat bani iss pura vivran de.

    Reply
    • कमेंट करने के लिए धन्यवाद अगर किसी और विषय में आपके कोई सवाल होंगे तो हमें जरुर बताये

      Reply
  2. इस पोस्ट में आपने lic agent बनने के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी बताई है। आपका ब्लॉग बहुत ही ज्ञानवर्धक और सीखने योग्य है। Thank you for share this post

    Reply

Leave a Comment