Last Updated on 19/12/2024 by Avtar Singh
होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस क्या होती है : होटल मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाएं : होटल मैनेजमेंट कोर्स लिस्ट
होटल मैनेजर कैसे बने : वर्तमान समय में टूरिस्ट की संख्या काफी बढ़ती जा रही है सभी लोग एक जगह से दूसरी जगह घूमना बहुत ही पसंद करते हैं चाहे देश को विदेशों सभी जगह की यात्रा करना लोगों को बहुत अच्छा लगता है तो होटल मैनेजमेंट में करियर बनाना का अवसर भी भविष्य में बहुत ही ज्यादा है
अगर आप होटल मैनेजमेंट में रूचि रखते हैं और इस डिग्री डिप्लोमा करके इस पर कैरियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको आज इस आर्टिकल के द्वारा होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है कैसे करें और होटल मैनेजमेंट कोर्स से जुड़ी हुई सभी जानकारियों को बताएंगे जिस पर आप जान सकते हैं कि होटल मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाएं होटल मैनेजर कैसे बने।
Hotel management industry वर्तमान समय में सबसे ज्यादा कैरियर देने वाला ऑप्शन है और इसकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसी के चलते इस पर जॉब के संभावना बहुत ही ज्यादा है भविष्य में अगर होटल मेनेजर बनना चाहते है तो आप भी Hotel management course in hindi की जानकारी को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को विस्तार से जरूर पढ़ें।
Hotel management course in hindi
होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है
होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें होटल के प्रोडक्ट सर्विस को सही रूप से संचालन करना होता है हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट फील्ड को सफलतापूर्वक चलाने के लिए कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होने के साथ-साथ इंप्रेसिव पर्सनालिटी होना भी बहुत ही जरूरी है।
What is hotel management in Hindi?
Hotel management course आपको होटल या हॉस्पिटैलिटी सर्विस को कैसे मैनेज करना है इसके बारे में बताया जाता है जैसे सेल्स, मार्केटिंग, फूड बेवरेज, ऑफिस अकाउंटिंग, फूड प्रोडक्शन, हाउस कीपिंग एंड किचन इन सभी को कैसे मैनेज किया जाता है इसके बारे में बताया जाता है होटल मैनेजमेंट का कोर्स भारत सरकार के सरकारी कॉलेजों और निजी कॉलेजों दोनों में इसकी पढ़ाई होती है होटल प्रबंधन का कोर्स करने वाले छात्रों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि इस क्षेत्र में नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं।
होटल मैनेजर कैसे बने
How to become a hotel manager
होटल मैनेजर बनने के लिए 10+2 योग्यता रखकर कोई भी होटल मैनेजमेंट डिग्री या डिप्लोमा कोर्स को करके या हॉस्पिटैलिटी में मास्टर डिग्री हासिल करके होटल मैनेजर बना जा सकता है होटल मैनेजर मैनेजमेंट में डिग्री डिप्लोमा हासिल करके कोई भी अच्छे से अच्छे होटल में जॉब के लिए अप्लाई करके होटल मैनेजर का कार्य कर सकते हैं।
होटल मैनेजमेंट के लिए योग्यता
होटल मैनेजमेंट कोर्स को करने के लिए योग्यता में न्यूनतम योग्यता 10+2+ पास होना जरूरी है इसके बाद आपको भी डिग्री डिप्लोमा कोर्स को करके होटल मैनेजमेंट कोर्स की डिग्री पा सकते हैं उसके बाद जॉब के लिए अप्लाई करके होटल मैनेजर बन सकते हैं।
Hotel management course qualification
- होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए योग्यता में 10+2+ पास होना जरूरी है
- 12th पास होना जरूरी है
- बैचलर डिग्री कोर्स को करने के लिए 12वीं में कम से कम 50% अंक चाहिए इस योग्यता को रखने के बाद आप होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
होटल मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें
होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए दसवीं में अच्छे अंकों से पास होकर 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास करना जरूरी है 12वीं पास करने के बाद होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करें होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद किसी अच्छे संस्थान या यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट डिग्री हासिल करें बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई करें इस तरह से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं और जॉब हासिल कर सकते हैं।
होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस
होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस विभिन्न संस्थानों के हिसाब से अलग-अलग रहती है निजी कालेजों में देखा जाए तो फिर 70000 से 100000 प्रतिवर्ष हो सकती है वहीं सरकारी कॉलेजों की फीस की बात करें तो लगभग 40 से 60 हजार के मध्य होता है।
होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा लिस्ट
होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा कई तरह की होती है हम आपको नीचे लिस्ट शेयर करें इन लिस्ट में से आप कोई भी होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा दिला सकते हैं
- AIMA UGAT
- NMAT
- CET
- XAT
- GMAT
- UPCS MAT
- NCHMCT JEE
- AIHMCT
- CSIR UGC NET
होटल मैनेजर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स
होटल मैनेजर बनने के लिए कुछ स्किल्स जरूरी है अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो कोर्स को करने के बाद हममें कुछ स्किल्स होना बहुत ही जरूरी है जिसके पश्चात ही हम बेहतर होटल मैनेजर बन सकते हैं।
- लीडरशिप स्किल
- कम्युनिकेशन स्किल
- ऑब्जर्वर स्किल
- समस्या को सुलझाने की स्किल
- अच्छा व्यक्तित्व
- टेक्निकल और कूटनीति स्किल
- धैर्य
- ऑब्जरवेशन स्किल
होटल मैनेजमेंट के लिए बेस्ट कोर्स
Hotel management course after 12th
12 वीं के बाद बेस्ट होटल मैनेजमेंट कोर्स
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
- बीबीए इन होटल मैनेजमेंट
- बीबीए इन हॉस्पिटैलिटी
- ट्रैवल एंड टूरिज्म
- BA इन होटल मैनेजमेंट
- बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन
- बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT)
- बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
होटल मैनेजमेंट पीजी कोर्स लिस्ट
ग्रेजुएशन के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स
- मास्टर आफ होटल मैनेजमेंट
- एमबीए इन होटल मैनेजमेंट
- मास्टर्स इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट
- एमबीए इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
- एमबीए हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म
होटल मैनेजमेंट के लिए बेस्ट डिप्लोमा कोर्स
Diploma Course in Hotel Management
10th के बाद बेस्ट होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स
- Diploma in Hotel Management
- Diploma in Hotel and Hospitality Management
- Diploma in Hotel Management and Catering Technology
- Diploma in Front Office Operations
- Diploma in Food and Beverage Service
10th के बाद बेस्ट होटल मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स
Hotel management certificate course list
- Certificate in Front Office Operation
- Certificate in Housekeeping
- Certificate in Hotel and Catering Management
- Certificate in Food and Beverages Production
Hotel management subject list
होटल मैनेजमेंट सब्जेक्ट में अलग-अलग कोर्स के हिसाब से अलग-अलग सब्जेक्ट है हम यहां पर आपको कुछ सब्जेक्ट की जानकारी को बता रहे हैं आप नीचे जानकारी को देख सकते हैं
बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट कोर्स सब्जेक्ट लिस्ट
- Food & Beverage Service
- Kitchen Operations Management
- Wines Fundamentals
- Fundamentals of Management,
- Marketing and Human Resource Management
Hotel management course subject list
Hotel management course subject में कई तरह के कोर्स है जिसके सब्जेक्ट अलग-अलग हैं हम यहां पर आपको कुछ सब्जेक्ट की जानकारी शेयर कर रहे हैं नीचे जानकारी जरूर देखें
- Food & Beverage Service
- Food production
- Hotel Engineering
- Hospitality Marketing
- Hotel Accountancy
- Basic Accounting
- Travel & Tourism
- Catering Science
- Communication Fundamentals
- Hotel related laws
- Communication Fundamentals
- Basic French for Hotel Industry
- Housekeeping Operations
- Culinary Management Foundation
- Food Production Operations
- Food and Beverage Operations
- Nutrition, Health & Safety Management
- Property Management Systems
- Personal Development Planning (PDP)
- Hotel Interface / Hotel Exposure
- Business Finance
- Human Resource Management
होटल मैनेजमेंट के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन क्या है
- डायरेक्टर ऑफ़ होटल ऑपरेशन
- फ्लोर सुपरवाइजर
- हाउस कीपिंग मेनेजर
- गेस्ट सर्विस सुपरवाइजर/ मेनेजर
- वेडिंग कोऑर्डिनेटर
- मेनेजर ऑफ़ होटल
- किचेन मेनेजर
- इवेंट मेनेजर
- फ्रंट ऑफिस मेनेजर
- बैंक्वेट मेनेजर
- रेस्टोरेंट मेनेजर
- फ़ूड सर्विस मेनेजर
- फ़ूड एंड विबरेज सुपरवाइजर
होटल मैनेजमेंट के बाद सरकारी नौकरियां
होटल मैनेजमेंट के बाद सरकारी नौकरी में होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में जॉब, इंडियन नेवी कैटरिंग सर्विसेज, IRCTC कैटरिंग, सुपरवाइजर, मैनेजर, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मैनेजर, आर्मी, एयर डिफेंस में मैनेजर, रेलवे कैटरिंग में मैनेजर इंडियन गवर्नमेंट एयरलाइंस में हॉस्पिटैलिटी मैनेजर, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में मैनेजर इन सभी में सरकारी जॉब पा सकते हैं।
- इंडियन नेवी हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज
- गवर्नमेंट एयरलाइन्स में हॉस्पिटैलिटी मैनेजर्स
- स्पोर्ट्स अथॉरिटीऑफ़ इंडिया कैटरिंग मैनेजर
- होटल मैनेजमेंट इंस्टीटूट्स में टीचिंग फैकल्टी
- FSSAI जॉब्स
- IRCTC कैटरिंग सुपरवाइजर/मैनेजर
- रेलवे कैटरिंग
- फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया
- आर्मी या डिफेंस कैटरिंग
होटल मैनेजमेंट के बाद सैलरी ऑप्शन
होटल मैनेजमेंट कोर्स को करने के बाद बेहतर सैलरी पैकेज पा सकते हैं इसमें सैलरी के रूप में सालाना 200000 से लेकर 3 लाख तक की सैलरी मिलती है अगर आप होटल मैनेजमेंट में बहुत ही अच्छे कोर्स को किए हैं उच्च स्तर की पढ़ाई किए हैं तो इस पर ऊंचे पोस्ट मिलती है जिस पर सैलरी और भी ज्यादा रहती है अगर महीने के हिसाब से सैलरी को देखें तो 25 से 30,000 मासिक सैलरी मिलती है।
Hotel management ki padhaai kaise karen
होटल मैनेजर कैसे बने
Hotel manager बनने के लिए सबसे पहले 10वीं 12वीं की परीक्षा को पास करके होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा को दिलाएं उसके बाद अच्छा सा बैचलर या मास्टर कोर्स होटल मैनेजमेंट में करें या होटल मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स को करें कोर्स को करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई करें इस तरह से होटल मैनेजर आप बन सकते हैं होटल मैनेजमेंट में करियर बना सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी होटल मैनेजमेंट क्या है होटल मैनेजमेंट कैसे करें होटल मैनेजर कैसे बने इससे जुड़ी हुई जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह के और नई-नई जानकारी को जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें
इन जानकारियों को भी पढ़ें :-
हम अपने इस वेबसाइट पर पढ़ाई से जुड़ी हुई और विभिन्न कोर्स की जानकारी को शेयर करते रहते हैं ऐसे ही किसी और नए कोर्स के बारे में जानकारी को जानना चाहते हैं तभी आप अपने सवालों का हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं हम आपके द्वारा भेजे गए कमेंट कि तुरंत रिप्लाई करेंगे या आपके द्वारा पूछे गए कोर्स के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे।