Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स की पात्रता : O Level course syllabus
O level computer course क्या है कैसे करें : अगर आप भी कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं और ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है इसे कैसे करें इसके बारे में जानकारी को जानना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएंगे कि ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है और कैसे कर सकते हैं।
अगर कोई उम्मीदवार इस कंप्यूटर कोर्स को करना चाहता है तो इस पर आवेदन करके इस कोर्स को कर सकता है इस कोर्स का आयोजन राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा किया जाता है यह कोर्स 1 साल का होता है इसके लिए योग्यता 10+2 योग्यता आवश्यक होता है।
O level computer course क्या होता है
इसका पूरा नाम ऑर्डिनरी लेवल कंप्यूटर कोर्स होता है यह एक सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमें छात्रों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है इस कोर्स को करने के बाद A-Level कंप्यूटर कोर्स को करवाया जाता है जो कि एडवांस कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स होता है।
इस कोर्स को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा करवाया जाता है अगर उम्मीदवार 10वीं, 12वीं परीक्षा पास कर लिए हैं तो वह इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सर्टिफिकेट के आधार पर ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
Course Name | Course Detail |
O-Level computer course | computer certificate course |
Course time | 1 Year |
Fees | 20000 |
Eduation Qualification | 10+2 |
O level computer course का पूरा नाम क्या है
O level computer course का फुल फॉर्म ऑर्डिनरी लेवल होता है।
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कितने साल का होता है
O level computer course की अवधि 1 साल की होती है यह 6 महीने के सेमेस्टर में 2 सेमेस्टर में कंप्लीट होता है इसके बाद प्रैक्टिकल होता है प्रोजेक्ट वर्क का कार्य दिया जाता है सभी एग्जाम और प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ही NIELIT द्वारा स्टूडेंट को ओ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट दिया जाता है।
ओ लेवल कोर्स को करने के लिए पात्रता
ओ लेवल कोर्स में एडमिशन के लिए 10+2 उत्तीर्ण मार्कशीट होना चाहिए या ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ओ लेवल कोर्स ऐडमिशन प्रोसेस
o level computer course में आवेदन कैसे करे
- O level computer course में आवेदन करने के के लिए सबसे पहले NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें
- वेबसाइट को ओपन करने के बाद स्क्रॉल करने पर आपको ऑनलाइन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिस पर O-LEVEL लिखा रहेगा उस पर क्लिक करें
- उसके बाद दिए गए निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ कर I agree to procced पर क्लिक करें
- अब एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिस पर अपने सभी जानकारियों को सही सही भरे फिर उस पर मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करके जानकारी को सबमिट कर दें
- इस तरह से आप ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के फॉर्म को भर सकते हैं।
ओ लेवल कोर्स की फीस
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स की फीस 20000 तक होता है जिसे दो किस्तों में भुगतान करना होता है आप इसे सेमेस्टर वाइज के हिसाब से दे सकते हैं यह फीस कई बार इंस्टिट्यूट के ऊपर भी निर्भर रहता है जिसमें से आपको फीस में कुछ अधिक फीस कुछ इंस्टिट्यूट के हिसाब से देने पड़ सकता है लेकिन बहुत से इंस्टिट्यूट में इसकी फीस 20000 से भी कम में हो जाता है लेकिन औसत फीस 20000 तक में ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स किया जा सकता है।
O level computer course को करने के फायदे
O level computer course करने की बहुत सारे फायदे हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आप गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- अगर डिप्लोमा कोर्स की डिग्री मांगा जाता है तो आप ओ लेवल सर्टिफिकेट कोर्स दिखा सकते हैं
- डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा की वैकेंसी में ओ लेवल और ए लेवल सर्टिफिकेट कोर्स वाले भी आवेदन कर सकते हैं
- प्राइवेट जॉब में आप ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के साथ आवेदन कर सकते हैं।
O level computer course syllabus in hindi
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स 6 माह के 2 सेमेस्टर में करवाया जाता है इसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों होता है इसमें प्रोजेक्ट भी शामिल है इस कोर्स को करने के बाद इसमें सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
प्रथम सेमेस्टर
- M1-R4- IT Tools and Business Systems
M2-R4- Internet Technology and Web Design
द्वितीय सेमेस्टर
- M3-R4- Programming and Problem Solving Through ‘C’ language
- M4.1-R4- Application of .NET Technology
- M4.2-R4- Introduction to multimedia
प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट
- PR-1 Practical Based On The Theory Papers Of The Syllabus
- PJ Project Work
O level Course Exam
ओ लेवल कोर्स को करने के बाद EXAM देना होता है इसके पेपर में 2 भाग होते हैं भाग 1 में आपको 40 प्रश्न पूछा जाता है जो OMR पर हल करना होता है इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है इस पर उम्मीदवार को 20 अंक लाना होता है भाग 2 पेपर में 60 क्वेश्चन हल करने को दिया जाता है इसे सफेद पेपर पर हल करना होता है जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है यह 60 अंकों का होता है जिसमें 30 अंक लाना जरूरी होता है।
ओ लेवल की परीक्षा में पास होने के बाद प्रैक्टिकल का पेपर होता है इसमें एग्जाम भी दो भागों में होता है भाग -1 180 नंबर का होता है जो कंप्यूटर पर ऑनलाइन हल करना होता है भाग 2 में viva होता है इस तरह से प्रैक्टिकल पेपर 100 नंबर का होता है जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।
परीक्षाएं पूर्ण होने के 2 महीने के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी द्वारा ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का रिजल्ट घोषित किया जाता है जहां से आप इस के रिजल्ट को इसकी वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं।
यह जानकारी भी पढ़ें
ओ लेवल कोर्स के बाद कौन सा job करें?
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद आप बहुत सारे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- जूनियर प्रोग्रामर
- शिक्षण सहायक
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- लैब असिस्टेंट
- प्रोग्राम असिस्टेंट
- वेब डिजाइनर
- ईपीडी सहायक
इस तरह से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद इन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ओ लेवल कोर्स को करने के बाद सैलरी
ओ लेवल कोर्स को करने के बाद अगर आपकी जॉब लगती है तो सैलरी के रूप में 200000 से लेकर 400000 सालाना जॉब में सैलरी हासिल किया जा सकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल faqs
o लेवल कोर्स की फीस 20 से 30 हजार के मध्य होता है।
ओ लेवल कोर्स 1 वर्ष का होता है।
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स मुख्य रूप से स्टूडेंट को सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी देना और उन्हें एक सर्टिफिकेट देना और सक्षम बनाना होता है।
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स में 4 पेपर होते हैं।
O level computer course kaise karen
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कैसे करें : इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको इस जानकारी को बताया उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा और आप के जितने भी इस कोर्स के बारे में सवाल थे वह क्लियर हो गए होंगे अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए जानकारी को पढ़कर इस कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी को जान गए होंगे।
- Computer टीचर कैसे बने
- 10th के बाद बेस्ट ITI कोर्स की list देखे
- मीटर रीडर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
अगर आपके मन में अभी कोई सवाल होगा तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके द्वारा भेजे गए कमेंट की तुरंत रिप्लाई देंगे।
ऐसे ही किसी और कोर्स के बारे में जानकारी को जानने के लिए आप अपने सवालों को हमें जरूर भेजें इसी तरह के और नए कोर्स को जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहे।
O level course online bhi hota hai kya
बहुत से कोर्स ऑनलाइन मॉड में भी है