ADCA Course क्या होता है ADCA कोर्स कैसे करें : कोर्स समय : सैलरी : जॉब लिस्ट

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 28/11/2024 by Avtar Singh

ADCA की फ़ीस कितनी होती है : अगर आप भी ADCA Course के बारे में पूरी जानकारी को जानना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको ADCA Course क्या है ए डी सी ए कोर्स कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी को बताएंगे अगर आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं 12th  के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्स की जानकारी को जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें इसमें आपको एडीसीए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी जरूर मिलेगी।

adca course ki padhai kaise kare

हम इस आर्टिकल के द्वारा adca course detail को कवर करने की पूरी कोशिश किया है जिस पर हम एक पूरी आर्टिकल एडीसीए कोर्स के बारे में लेकर आए हैं इस कोर्स में आप adca कैसे करे की संपूर्ण जानकारी को देख सकते हैं।

बहुत से स्टूडेंट का सवाल होता है जैसे एडीसीए कोर्स के बारे में जानकारी नहीं जानते है वह एडीसीए कोर्स क्या होता है इसके बारे में भी नहीं जानते हैं और इस तरह के कोर्स को नहीं करने के कारण उन्हें इस क्षेत्र में जॉब भी नहीं मिल पाता है इसलिए अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्र में बेहतर जॉब पाना चाहते हैं तो इस कोर्स के बारे में जरूर जाने।

ADCA कोर्स क्या है 

ADCA kya hai in hindi

ADCA कोर्स 1 का वर्ष डिप्लोमा कोर्स है यह कोर्स DCA कोर्स के जैसा ही कोर्स है जिसमें डीसीए कोर्स को पूरे एडवांस के साथ पढ़ाया जाता है इस कोर्स में कंप्यूटर के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जैसे office tool में ms powerpoint, ms excel,ms office के बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स में 2 सेमेस्टर होता है जिसमें कोडिंग के बेसिक, कंप्यूटर पार्ट्स, डाटा एंट्री जैसे सिलेबस को पढ़ाया जाता है।

एडीसीए कोर्स में अगर आप बेसिक नॉलेज लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं इस कोर्स में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर निर्माण और डेवलपमेंट का नॉलेज दिया जाता है इसमें आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में टेली और वेब डिजाइनिंग सिखाया जाता है।

पढ़ें-  O Level Computer course क्या है कैसे करे : fees : syllabus : course duration

ADCA full form in hindi

एडीसीए का फुल फॉर्म एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है।

Advance diploma in computer application

एडीसीए के लिए योग्यता 

ADCA Course Qualification

Adca कोर्स को करने के लिए योग्यता किसी भी बोर्ड से 12th में कम से कम 45% मार्क्स होना चाहिए।

एडीसीए के लिए उम्र सीमा

एडीसीए कोर्स के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।

एडीसीए कोर्स किसे करना चाहिए 

एडीसीए कोर्स बहुत ही बेस्ट कंप्यूटर कोर्स है अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं जो छात्र दसवीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली हैं उन्हें यह कोर्स को करना चाहिए जिससे आपका कंप्यूटर संबंधी नॉलेज भी मजबूत होगा और आप इससे सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं तो जॉब हासिल करने के लिए आपको एडीसीए कोर्स करना चाहिए जो कि बहुत ही कम समय का कोर्स है और इससे कंप्यूटर में बेसिक नॉलेज के साथ-साथ एडवांस नालेज मिलता है।

ADCA कोर्स कैसे करें 

एडीसीए कोर्स कोर्स को किसी भी प्राइवेट संस्थान से किया जा सकता है इसके लिए किसी भी तरह की कोई भी प्रवेश परीक्षा की जरूरत नहीं होती है आप बिना प्रवेश परीक्षा के इसमें शामिल हो सकते हैं आप सीधे ही प्राइवेट कंप्यूटर सेंटर में जाकर इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं यह कोर्स 1 साल का होता है और इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।

एडीसीए कोर्स का सिलेबस 

Semester 1

  • Computer Fundamentals
  • Email and Internet
  • Computer Network and Multimedia Concept
  • Introduction to Computers
  • Principal of Programming
  • Word Processing and Spreadsheet
  • System Analysis and design
  • Computer Graphics
  • Microsoft Window XP/ Vista
  • Microsoft PowerPoint
  • Microsoft Office
  • Microsoft Database Access
  • Microsoft Excel
  • Microsoft Word

Semester 2 

  • Corel draw
  • Tally 5.4
  • C Programming
  • C++ programming
  • Project Management
  • Unix Operating System
  • Financial Accounting System
  • Visual Basic
  • Photoshop CS
  • Management Information Systems

एडीसीए कोर्स की फीस 

एडीसीए कोर्स की फीस अलग-अलग इंस्टिट्यूट में अलग-अलग हो सकती है लेकिन एडीसीए कोर्स की एवरेज फीस को देखे तो इस कोर्स की फीस 5 से लेकर 10000 तक होती है लेकिन कुछ कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 10000 से 20000 तक होता है।

पढ़ें-  O Level Computer course क्या है कैसे करे : fees : syllabus : course duration

एडीसीए कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल 

एडीसीए कोर्स को करने के बाद आप बेहतर जॉब हासिल कर सकते हैं एडीसीए कोर्स करने के बाद बहुत सारे जॉब पोस्ट की संभावना रहती है जिस पर जॉब मिलने के बहुत सारे आप्शन हैं कुछ जॉब प्रोफाइल लिस्ट।

ADCA job list

  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • वेब डेवलपर
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • ऑफिस एग्जीक्यूटिव

एडीसीए कोर्स के बाद वेतन 

एडीसीए कोर्स को करने के बाद बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेज मिलती है इस कोर्स को करने के बाद वेतन के रूप में 10,000 से लेकर 50000 तक के रूप में वेतन मिलता है लेकिन यह कार्य के अनुभव के हिसाब से मिलता है और आपके द्वारा नियुक्त पोस्ट के हिसाब से अगर आप बेहतर से बेहतर पोस्ट में होते हैं तो यह सैलरी पैकेज में और भी बढ़ोतरी होती है इस तरह से वेतन को देखा जाए तो 10,000 से लेकर 50000 तक के वेतन एडीसीए कोर्स में वेतन दिया जाता है।

ADCA और DCA में क्या अंतर है 

एडीसीए 1 वर्ष का कोर्स कोर्स होता है लेकिन डीसीए 6 महीने का कोर्स होता है एडीसीए कोर्स में हमें कंप्यूटर के एडवांस कोर्स के बारे में पढ़ाया जाता है लेकिन डीसीए कोर्स में कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान दिया जाता है एडीसीए कोर्स की फीस डीसीए कोर्स की तुलना में ज्यादा होता है।

एडीसीए करने के बाद क्या करें 

एडीसीए कोर्स को करने के बाद आप बहुत सारे जॉब ऑप्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपने अगर एडीसीए कोर्स को किया है उसके बाद जो भी वैकेंसी निकलती उस पर अप्लाई कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपनी योग्यता को और बढ़ाना चाहते हैं तो एडीसीए कोर्स के भी कई best computer कोर्स कर सकते हैं इस तरह से इसके बाद इसमें आप B.TECH इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस कोर्स करके अपने कंप्यूटर नॉलेज को और बढ़ा सकते हैं।

पढ़ें-  O Level Computer course क्या है कैसे करे : fees : syllabus : course duration

एडीसीए कोर्स को करने के फायदे

  • ADCA बहुत ही बेस्ट कंप्यूटर कोर्स है एडीसीए कोर्स को करके आप कंप्यूटर के एडवांस जानकारी को जान सकते हैं
  • कम समय में बेहतर जॉब हासिल कर सकते हैं
  • एडीसीए कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर का डीप नॉलेज दिया जाता है जो बहुत ही कम समय में पूरा होता है
  • डीसीए कोर्स को करने के बाद खुद का कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी खोल सकते हैं

एडीसीए कोर्स क्या है एडीसीए कोर्स कैसे करें : हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा इस जानकारी को बताया जिसमें आपको एडीसीए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी को बताया उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप एडीसीए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी को जान गए होंगे।

ADCA कोर्स क्या है?

ADCA कोर्स कंप्यूटर के क्षेत्र में एक डिप्लोमा कोर्स है

ADCA की फ़ीस कितनी होती है?

ADCA की फ़ीस 15-20 हजार के मध्य होती है

ADCA full form in English में? 

ADCA ka full form English में Advance Diploma in Computer Application होता है

एडीसीए कोर्स कितने समय का होता है?

ADCA कोर्स 1 साल का होता है,जिसमे 6-6 महीनो के 2 सेमेस्टर होते है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप अपने दोस्तों को बताना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया के बटन द्वारा अपने दोस्तों को भी एडीसीए कोर्स की पूरी जानकारी को बता सकते हैं अगर आप किसी और कोर्स के बारे में अपने दोस्तों को बताना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई तरह के कोर्स के बारे में जानकारी है जिसे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।

इन कोर्स के बारे में भी जाने :-

o level कंप्यूटर कोर्स कैसे करे

सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने

स्टेनोग्राफर कैसे बने

12th के बाद बेस्ट आईटीआई कोर्स

छात्रावास अधीक्षक कैसे बने

किसी और कोर्स के बारे में भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसे हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें।

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “ADCA Course क्या होता है ADCA कोर्स कैसे करें : कोर्स समय : सैलरी : जॉब लिस्ट”

    • धन्यवाद कमेंट करने के लिए ऐसे ही जानकारियों को पढ़ते रहे

      Reply

Leave a Comment