IGNOU के सभी डिप्लोमा कोर्स की जानकारी : 12th के बाद IGNOU से कौन सा डिप्लोमा करे

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

Ignou में कौन सा डिप्लोमा कोर्स बेस्ट है

best diploma course ignou IGNOU Diploma course की जानकारी IGNOU से कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं 12वीं के बाद ही उसे कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं IGNOU Medical diploma course list IGNOU DIPLOMA COURSE after 12th

अगर आप भी IGNOU diploma course करने की सोच रहे हैं तो हम इस post के द्वारा आपको बेस्ट इग्नू डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएं कि यहां से आप बेहतर से बेहतर डिप्लोमा कोर्स को चुन के ignou university से आप डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं

ignou se diploma kaise kare
ignou diploma kaise kare

इग्नू बहुत ही बेहतरीन यूनिवर्सिटी है यह भारत की ओपन यूनिवर्सिटी है इग्नू से आप बहुत सारे कोर्स को कर सकते हैं लेकिन अगर आप भी ug कोर्स को करना चाहते हैं तो आप नीचे जो आपको लिस्ट तैयार किये है उसे देखकर यहाँ से कई तरह की डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं

अगर डिप्लोमा कोर्स करने की रुचि रखते हैं तो आप विभिन्न कोर्स से जुड़े हुए डिप्लोमा कोर्स को देख सकते हैं और जो भी अच्छा लगता है उनके यहाँ से कर सकते हैं 

IGNOU Diploma कोर्स कैसे करें

भारत का बहुत ही बड़ा यूनिवर्सिटी है जो कि केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है इस यूनिवर्सिटी में आप बहुत तरह के कोर्स को कर सकते हैं यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट है यहा से कोर्स को करके आप अच्छी खासी जॉब हासिल कर सकते हैं हम आपको नीचे जो सूची शेयर कर रहे हैं इस सूची से आप देख सकते हैं कि इग्नू से कौन कौन सा डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है और आप वहां पर जाकर इसका आवेदन कर सकते हैं

पढ़ें-  मीटर रीडर कैसे बने : 10वीं 12वीं के बाद मीटर रीडर कैसे बने

इन सभी कोर्स की विस्तृत जानकारी आप IGNOU की वेबसाइट से देख सकते हैं इन कोर्स की फीस क्या है आप इसकी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

12वीं के बाद ignou से कौन सा डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं

इस लिस्ट में हम आपको नीचे जो लिस्ट शेयर कर रहे हैं सभी डिप्लोमा कोर्स को आप 12वीं के बाद बड़ी आसानी से कर सकते हैं

IGNOU Diploma course list 2022

  • Diploma in bpo finance and accounting 
  • Diploma in aquaculture 
  • Diploma in critical care nursing 
  • Diploma in creative writing in English 
  • Diploma in paralegal practice 
  • Diploma in panchayat level administration and development 
  • Diploma in nutrition and health education 
  • Diploma in meat technology 
  • Diploma in nursing administration 
  • Diploma in HIV and family education 
  • Diploma in fish product technology
  • Diploma in dairy technology
  • Diploma in early childhood care and education 
  • Diploma in teaching German as a foreign language 
  • Diploma in tourism studies 
  • Diploma in value added product from fruit and vegetable 
  • Diploma in Urdu 
  • Diploma in watershed management 
  • Diploma in event management 
  • Diploma in women employment and development 
  • Diploma in retailing 
  • Diploma in value education 
  • Diploma in modern office practice 
  • Diploma in theatre art
  • Diploma in horticulture diploma

अगर आप IGNOU से 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए इन सभी कोर्स को 12वीं के बाद बड़ी आसानी से कर सकते हैं यह सभी UG Diploma course ignou से है जिसे आप 12th बाद पास करने के बाद ug diploma course in ignou से कर सकते हैं

पढ़ें-  BTC Course Details in Hindi:BTC कोर्स करने के फायदे,योग्यता,आवेदन प्रक्रिया

अगर आप यह जानकारी जानना चाहते हैं कि इग्नू से हम कौन-कौन से पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं उसकी जानकारी दी हम आपको शेयर कर रहे हैं इग्नू से इन नीचे दिए गए लिंक द्वारा आप इग्नू से कौन-कौन से पीजी डिप्लोमा कोर्स किए जा सकते इसकी जानकारी को देख सकते हैं

IGNOU से कौन-कौन सी पी जी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं

पढ़ें :- PG Diploma course in IGNOU 

यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी सोशल मीडिया के द्वारा जरूर भेजें ताकि वह भी अगर इग्नू से कोई भी कोर्स करना चाहते हैं तो इस जानकारी की मदद से उन्हें इस तरह के कोर्स के बारे में जान पाए

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment