Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
ITI Fitter Course Detail in hindi
यहां पर आपके फिटर ट्रेड से जुड़े हुए जितने भी सवाल हैं उसे हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएंगे तो अब आपके मन में सवाल होगा कि आईटीआई फिटर क्या है फिटर कोर्स करने के बाद हम जॉब कैसे हासिल करें फिटर कोर्स में प्रवेश कैसे लें तो इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप को शेयर करेंगे.
तो सबसे पहले हम आपको इस ट्रेड के बारे में जानकारी को शेयर करेंगे कि यह ट्रेड क्या है फिर इस फिटर ट्रेड को समझने के बाद आप इस कोर्स को बड़ी आसानी से करके बेस्ट करियर ऑप्शन चुन सकते हैं।
ITI Fitter trade kya hai
फिटर ट्रेड मैकेनिकल इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ कोर्स है जोकि कैपिटल गुड्स एंड मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के अंतर्गत आता है और यह आईटीआई ट्रेड का एक लोकप्रिय ट्रेड है सामान्य भाषा में फिटर ट्रेड या फिर वह व्यक्ति होता है जो किसी भी जी चीज को जोड़ने का कार्य करता है यानी कि बहुत सारे पार्ट को आपस में मिलाकर एक प्रोडक्ट बनाता है उसे फिटर कहते है।
भारत में जितने भी बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां है मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है उन सभी में fitter की आवश्यकता होती है और उन सभी में काम करने वाले व्यक्ति आईटीआई फिटर ट्रेड से ही होते हैं जो की हर छोटे-छोटे पार्ट मिलाकर ही एक बड़ी मशीन बनती है
इस कार्य को करने के लिए फिटर ट्रेड के ही स्टूडेंट की जरूरत होती है और फिटर ट्रेड वाले ही उस कार्य को बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं
Fitter में आमतौर पर मॉडल का कार्य करना होता है जिसमें मशीन के पुर्जो को काटना और फिर उसको आपस में गिनके जोड़ना जैसा काम फिटर ट्रेड के अंतर्गत किया जाता है।
ITI Fitter full form क्या है?
ऊपर में हमने आपको फिटर क्या है इसके बारे में जानकारी शेयर किया लेकिन फिटर का फुल फॉर्म क्या होता है यह जानना भी बहुत ही जरूरी है।
Full form of fitter in hindi
F | Fitenss | शारीरिक रूप से सुदृढ़ |
I | Intelligent | मानसिक रूप से बुद्धिमान |
T | Talented | कार्य सीखने की योग्यता |
T | Target | लक्ष्य को पाने का इच्छुक |
E | Efficient | कार्य करने में कुशल |
R | Regularity | नियमितता |
ITI Fitter course ki jankari
अब आप समझ गए होंगे कि फिटर क्या होता है या फिटर कोर्स क्या होते हैं यानी कि फिटर कोर्स में 75 पर्सेंट कार्य को हाथों से करना पड़ता है तथा 25 परसेंट कार्य को मशीनों के द्वारा किया जाता है और जो फिटर अपने कार्य में दक्षता प्राप्त करते जाता है उसको उसी के नाम से पुकारा जाता है।
आपको फिटर के कितने प्रकार होते हैं और फिटर कोर्स कितने साल का होता इसकी जानकारी भी नीचे शेयर कर रहे हैं आइए जानते हैं fitter course detail in hindi
Fitter course कितने साल का होता है
आईटीआई फिटर कोर्स 2 साल का कोर्स होता है जो कि कई प्रकार के होते हैं जिसमें 6 महीने में एक सेमेस्टर होते हैं इस तरह से 2 साल में 4 सेमेस्टर का एग्जाम होता है फिटर में theory के साथ प्रैक्टिकल का कार्य भी बहुत कराया जाता है यानी कि प्रैक्टिकल वर्क पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है.
Fitter कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
आईटीआई फिटर कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा में विज्ञान और गणित विषय होना अनिवार्य है इसके साथ-साथ 10+2 यानी कि 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना बहुत ही जरूरी है किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास जरूरी है।
ITI Fitter course age limit
आईटीआई के फिटर ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए जाति वर्ग जैसे एससी एसटी ओबीसी कैटेगरी के हिसाब से आयु सीमा में भी छूट दिया जाता है।
Iti fitter कितने प्रकार का होता है
- लोकोमोटिव फिटर
- मशीन फिटर
- बेंच पीटर
- खान फिटर
- पाइप फिटर
- डाई फिटर
- मेंटेनेंस फिटर
- पेट्रोल और डीजल पेट्रोल फिटर
- ऑटो फिटर
- असेंबली फिटर
- टरबाइन फिटर
- विद्युत फिटर
Fitter कोर्स का सिलैबस
आईटीआई फिटर का सिलेबस TGT यानी कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग द्वारा निर्धारित किया जाता है जिसमें इसके सिलेबस को दो क्षेत्रो में बांटा गया डोमेन क्षेत्र और कोड क्षेत्र डोमेन क्षेत्र भाषाई कौशल और ज्ञान प्रदान करता है जबकि कोड क्षेत्र में साइंस कैलकुलेशन इन इंजीनियरिंग ड्रॉइंग एंड इंप्रूव राइटिंग स्किल्स ज्ञान और जीवन कौशल प्रदान करता है इस तरह सिलेबस को बांटा गया है।
Iti fitter मे admission कैसे ले
आईटीआई फिटर ट्रेड दो तरह से किया जा सकता है सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज दोनों तरह के कॉलेज से आप आईटीआई फिटर ट्रेड को कर सकते हैं।
सरकारी collage से आईटीआई फिटर ट्रेड को करना चाहते हैं तो मई जून के महीने में ऑफलाइन आवेदन किया जाता है जहां पर पहले चरण में आवेदन मंगाया जाता है उसके बाद एक लिस्ट जारी की जाती है जो कि परसेंटेज के हिसाब से मेरिट लिस्ट बनाया जाता है इसमें दसवीं के अंकों के हिसाब से मेरिट लिस्ट बनाया जाता है जब सरकारी कॉलेज में एडमिशन हो जाता है तो पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है।
अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो एडमिशन लेने के लिए ही इसमें कॉलेज में जाकर आवेदन करना होता है उसके बाद आप अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं इसमें भी फॉर्म जमा करना होता है लेकिन इसमें पढ़ाई का पूरा खर्चा खुद ही उठाना पड़ता है।
आईटीआई फिटर कोर्स फीस
तो जैसा कि आपने ऊपर में देखा कि अगर हम सरकारी कॉलेज से फिटर कोर्स को करते हैं तो हमें एक भी पैसा देना नहीं पड़ता है पूरा खर्चा सरकार के द्वारा दिया जाता है लेकिन अगर हम प्राइवेट सेक्टर से फिटर ट्रेड को करते हैं तो हमें लगभग 20 से 30000 हजार रुपये 2 साल के खर्चे देना पड़ जाता है यानी कि आईटीआई फिटर कोर्स फीस 20 से 30000 के लगभग होता है यह विभिन्न कालेजों के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।
Fitter का क्या कार्य होता है फिटर कोर्स में क्या सिखाया जाता है
फिटर कोर्स में पाइप फिटिंग, ड्रिलिंग, बिल्डिंग निरीक्षण करना, नापाई का काम कराया जाता है इसमें विभिन्न तरह के विघटन और संयोजन करना, मशीन टूल्स की सटीकता का परीक्षण करना बताया जाता है मशीन की छोटी मोटी मरम्मत कैसे करेंगे बोल्ट के साथ कैसे असेंबल करेंगे इस तरह के कार्य को fitter में सिखाया जाता है।
अगर आप ड्राइविंग फिटर कर रहे हैं तो ड्राइविंग देखकर विभिन्न भागों को फिटिंग करना असेंबल करना स्पेसिफिकेशन उनके कार्य को समझने ट्रेनिंग दिया जाता है।
यह भी पढ़ें :- 12 वी बायोलॉजी के बाद क्या करे
Fitter के बाद क्या करे
फिटर कोर्स को करने के बाद आप तुरंत नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने आगे के पढ़ाई को भी जारी रख सकते हैं आप इंजीन्यरिंग के बड़े कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट्स के लिए आप विभिन्न प्रकार के उद्योगों में अप्रेंटिस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं engineering की कई शाखाओं में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.
ITI Fitter कोर्स के किसमे करियर बनाए
फिटर कोर्स को करने के बाद जॉब ऑप्शन
आईटीआई फिटर में नौकरी के अवसर
आईटीआई फिटर कोर्स को करने के बाद बहुत सारे सेक्टर में जॉब के अवसर हैं हम यहां पर आपको पोस्ट के नाम बता रहे हैं कि किस तरह के पोस्ट में हम जा सकते हैं जो कि विभिन्न विभागों में होते हैं तो आप नीचे दिए गए पोस्ट पर फिटर कोर्स को करने के बाद अप्लाई कर सकते है
- Fitter general
- Welder
- Mechanical fitter
- Pipe fabricator
- Plant maintenance fitter
- Lathe machine operator
- Technician technical assistant
आईटीआई fitter कोर्स करने के फायदे
आईटीआई फिटर कोर्स को करने के बहुत सारे फायदे हैं आइए जानते हैं कुछ फायदों के बारे में
- आईटीआई फिटर कोर्स करने के बाद बहुत सारे job के अवसर मिलते हैं
- इस कोर्स को प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों तरह से किया जा सकता है
- इसमें अच्छी सैलरी पैकेज में मिलती है
- अगर मशीन संबंधी कार्य करने में रुचि है तो इसमें भी हम अच्छे जॉब और भविष्य बना सकते हैं
- फिटर को पास करने के बाद उच्च डिप्लोमा बैचलर डिग्री हासिल करने के लिए इसमें आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं
- फिटर कोर्स को करने के बाद खुद के प्राइवेट कार्य भी शुरू कर सकते हैं
- प्राइवेट सेक्टर में अच्छे से जॉब हासिल किया जा सकता है
- फिटर कोर्स को करने के बाद बहुत सारी कैरियर संभावनाएं हैं
Fitter course को करने के बाद सैलरी
फिटर कोर्स को करने के बाद अच्छी सैलरी भी मिल जाती है इसको करने के बाद हम किसी विभाग पर जॉब कर रहे हैं या इसके ऊपर निर्भर करता है जैसे अगर हमारी नियुक्ति जिस सैक्टर में हुई है तो सैलरी पैकेज उसके हिसाब से मिलेगी ग्रेड 3 में हुआ है तो सैलरी ग्रेट 3 हिसाब से मिलता है जो कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में शुरू में नौकरी हासिल करते हैं तो आपको 6 से लेकर 10000 तक की सैलरी पैकेज फिटर कोर्स करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है.
एक अच्छे फिटर को क्या क्या आना चाहिए?
अगर आप फिटर बनना चाहते हो तो उसमें कुछ क्वालिटी का होना बहुत ही जरूरी है तो एक अच्छे fitter मे बहुत सारे गुण होते हैं तभी वह एक अच्छा फिटर बन सकता है फिटर को अपनी उन कार्य में निपुण होना बहुत ही जरूरी है आइए जानते हैं अच्छे फिटर का क्या गुण होता है
- फाइलिंग करना
- ड्रिलिंग करना
- कटिंग
- मापना
- रीमिंग
- थ्रेडिंग
- टेपिंग
- वेल्डिंग
- ग्राइंडिंग
- टर्निंग
- खुरचना
- मेंटेनेंस
इस तरह से एक अच्छे fitter का गुण यह होता है उन्हें यह सब क्वालिटी होना बहुत ही जरूरी है।
दोस्तों अब आपके सभी कन्फ्यूजन की फिटर क्या होता है फिटर कोर्स कैसे करें फिटर कोर्स की पूरी जानकारी क्या है और फिटर कोर्स से जुड़े हुए सभी सवाल के कन्फ्यूजन आपके दूर हो गए होंगे।
यह जानकारी भी पढ़ें :-
- BSW कोर्स क्या है कैसे करे
- 12 वी आर्ट के बाद कौन सा कोर्स करे
- 12 वी गणित के बाद कौन सा कोर्स करे
- पशुओ का डॉक्टर कैसे बने
- छात्रावास अधीक्षक कैसे बने
- डिप्टी कलेक्टर कैसे बने
इस पोस्ट में हमने आपको फिटर से जुड़ी हुई सभी जानकारी को बताया जैसे फिटर क्या होता है फिटर के बाद जॉब के अवसर क्या होते हैं इन सब के बारे में हमने आपको जानकारी शेयर किया हमारे द्वारा शेयर किए गए जानकारी के अतिरिक्त और आप इस कोर्स के बारे में कुछ भी जानकारी जानना चाहते हैं या ऐसे ही और कोई आईटीआई कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तब आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर भेजें।
हम आपके उन सवालों की तुरंत प्रतिक्रिया भेजेंगे हमारे इस वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के कोर्स के बारे में जानकारी शेयर किया जाता है आप हमारे वेबसाइट तक आने के लिए गूगल पर safltasutra.in लिखकर हमारे वेबसाइट तक आ सकते हैं और पढ़ाई से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार के कोर्स के बारे में जानकारी जान सकते हैं.
यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं.
Sir thanks 😊 jo aap e hame yeh jaankari di isse hame pata chala hai ki hame kis iti tread ko kare.
Arun ji हमारे साईट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद
iti electrician course details in hindi, kya ham 12th me 40%, hone par itit
kar sakte hai.
अगर आपका आईटीआई संसथान में सिलेक्शन हो जाता है तब आप कर सकते है
Sir 10th pass se nahi Kar sak te
हाँ कर सकते है
Thank you bro great job
कमेंट करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपके और कोई सवाल होगा तो हमें कमेंट से जरुर बताये
Thank you so much sir
thanks
fittar kis subjact se kare taink fittar ke liye kaun sa subject le
kisi bhi subject se kar sakte hai
thanks sir
aapka bhi dhanywaad aise hi padhate rahe
you have given very good information yese hi information dete rahe sir
ji jarur aap site me visit karte rahe
Good morning sir.
Art se fitter kar sakte hai kya
हाँ कर सकते है
Sir mere highschool me 68.333 percent h kya meko fitter trade se sarkari college mil sakta h
Please reply 🥺
यह उस कालेज में सीट के ऊपर निर्भर है
Sir Art se hu 68% highschool me hai
collage me rank ke hisab se selection hoga
Sir fitter me precticals bhi hote hain kya
हाँ प्रेक्टिक्ल होते है
Commerce se fitter kar sakte hain kya sir
हाँ कर सकते है
Ok thanks sir
आईटीआई फिटर की एकदम सटीक जानकारी दी है आपने
धन्यवाद
sir me college me first year me hu
To me fitter iti kar shakta hu
हाँ कर सकते है
After fitter diploma.
which course should I do
आप अपने चॉइस के हिसाब से बेस्ट कोर्स चुने
Sir ismi exam online hota hai ya offline hota hai
ऑफलाइन
डीजल मेकेनिक का कोर्स कैसे करे
आप यह जानकारी पढ़े डीजल मेकेनिक कैसे बने कैसे पढाई करे
Vese apne ke bare me bahut achhi information di hai, apko fitter govt jobs ko bhi add karna tha –
1) RRB NTPC
2) BHEL
3) govt vehicle factory
4) RRB ALP
han bahut saare job option hai
Sir kya hame agjaam se Jude hue sawal kush mil sakte hai
इसमें कोर्स से हटकर कोई सवाल नहीं आता है syllabus के हिसाब से ही आता है
Sir hme exam se judkar kuch questions mil sakte hai kya
हाँ मिल सकता है