12वीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स l 12th all medical course list in hindi l

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

12वीं के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स करें

12वीं के बाद सर्टिफिकेट मेडिकल कोर्स Medical certificate course list without neet

12वीं के बाद मेडिकल कोर्स में प्रवेश कैसे लें Best medical course list after 12th

12वीं के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स करना चाहिए : इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको 12TH  के बाद मेडिकल कोर्स के बारे में बताएंगे कि हमें कौन कौन से मेडिकल कोर्स को करना चाहिए 12वीं कक्षा अगर आपने साइंस से पास किया है तो हम उसके बाद कौन कौन से मेडिकल कोर्स को कर सकते हैं

अगर आप 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स में प्रवेश पाना चाहते हैं लेकिन आपको मेडिकल कोर्स की जानकारी नहीं है कि हमें कौन सा मेडिकल कोर्स करना चाहिए किस मेडिकल फील्ड में अच्छा भविष्य है इसकी जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको ऐसे बेस्ट मेडिकल कोर्स के बारे में बताएंगे जिसे हम 12वीं के बाद कर सकते हैं

12th ke baad kaun sa medical course kare
12th medical course ki jankari hindi me

स्टूडेंट के मन में सवाल होता है कि ऐसा कौन सा मेडिकल सेक्टर है जिस पर अच्छा भविष्य है जिस पर भविष्य में बहुत अधिक जॉब की संभावना है उसे हमें करना चाहिए 12वीं के बाद उसे चुनने में हमें बहुत समस्याएं आती है

लेकिन आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको ऐसे सभी मेडिकल कोर्स के बारे में बताएंगे जिसे 12वीं के बाद किया जा सकता है

बेस्ट मेडिकल कोर्स 12वीं के बाद

अगर आप 12वीं के बाद मेडिकल सेक्टर में जाना चाहते हैं तो इस पर अच्छा भविष्य बनाने के लिए आपको 11वीं में ही बायोलॉजी विषय को चुनना ही होगा अगर 11वीं में या 12वीं बायोलॉजी विषय चुनते हैं यानी कि साइंस स्ट्रीम से पास किए हैं तो आप मेडिकल सेक्टर से जुड़े हुए बहुत ही अच्छे अच्छे कोर्स को कर सकते हैं क्योंकि 12वीं साइंस के बाद बहुत सारे सेक्टर पर मेडिकल कोर्स को किया जा सकता है

वैसे तो बहुत सारे कोर्स को neet के बाद ही करना होता है अगर आप NEET पास किए हैं तो आप इन कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं हम नीचे आपको ऐसे कोर्स के बारे में भी बताएंगे जिसे बिना neet किये ही किया जा सकता है

आप 12वीं के बाद एडमिशन लेने के लिए पैरामेडिकल कोर्सेज, नर्सिंग कोर्सेज, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक जैसे और भी बहुत सारे कोर्स को कर सकते हैं।

12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट

medical course list after 12th

एमबीबीएस कोर्स

  • इस कोर्स के बारे में सभी जानते हैं यह मेडिकल सेक्टर का बहुत ही बढ़िया कोर्स है MBBS का पूरा नाम बैचलर आफ मेडिसिन एंड बैचलर आफ सर्जरी होता है और यह हमारे भारत देश में सबसे लोकप्रिय कोर्स है
  • इसकी अवधि 5 साल की होती है इस कोर्स की अवधि वैसे तो 4 साल की होती है लेकिन 1 साल का इसमें इंटरशिप कराया जाता है
  • इस कोर्स को पूरा करने के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी होता है एमबीबीएस कोर्स को करने के लिए योग्यता में 12 वीं पास होना है
  • 12वीं में उम्मीदवार को फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय होना जरूरी होता है
  • उम्मीदवार को कम से कम 50% अंक से पास होना जरूरी है और आवेदक की आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • एमबीबीएस कोर्स में सैलरी के रूप में बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेज मिलता है इससे आप प्राइवेट नर्सिंग होम हॉस्पिटल खोल सकते हैं या सरकारी जॉब करना चाहते हैं तो आप 40 से 60,000 और उससे ऊपर की भी सैलरी पैकेज हासिल कर सकते हैं आप अपने अनुभव और योग्यता के हिसाब से एमबीबीएस में सेलरी हासिल कर सकते हैं
पढ़ें-  12वीं के बाद बायो वाले क्या करे:12 वीं के बाद Biology के छात्रों के लिए करियर विकल्प

Bsc Nursing 

  • बीएससी नर्सिंग कोर्स 12th के बाद किया जा सकता है बीएससी नर्सिंग का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग होता है
  • इस कोर्स को करने के बाद नर्स बन सकते हैं
  • यह कोर्स 3 से 4 साल का होता है
  • इस कोर्स को करने के लिए योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना जरूरी है और उम्मीदवार को फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलाजी सब्जेक्ट में पास होना जरूरी है जिस पर मिनिमम 50% अंक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 17 वर्ष होना जरूरी है
  •  इस पर भी सैलरी के रूप में 20,000 से लेकर 40000 तक का सैलरी मिलता है जो की अनुभव के हिसाब से बढ़ते जाता है

B.pharma 

  • 12th के बाद मेडिकल कोर्स बी-फार्मा है
  • 12वीं के बाद बी फार्मा मेडिकल कोर्स में करियर बनाना चाहते हैं तो साइंस के स्टूडेंट इस पर भी अपना करियर बना सकते हैं
  • यह भी एक बहुत ही अच्छा 12वीं के बाद कोर्स है जो कि 4 साल का होता है
  • इस पर फार्मेसी स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मेडिसिन के बारे में जानकारी दिया जाता है इसे भी बारहवी पास उम्मीदवार कर सकते हैं
  • इस कोर्स को करने के बाद भी 20 से 40000 तक सैलरी पैकेज मिलता है और अनुभव के साथ सैलरी बढ़ जाता है
  • इसे करने के बाद आप मेडिकल दुकान खोल सकते हैं या आप गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब हासिल कर सकते हैं

Bds

  • बीडीएस कोर्स को भी 12वीं के बाद किया जा सकता है
  • यह 5 साल का कोर्स होता है ट्वेल्थ के बाद मेडिकल कोर्स में बीडीएस कोर्स बहुत ही बेस्ट है एक अच्छे डेंटिस्ट्स bds के माध्यम से आप बन सकते हैं
  • बी डी एस का पूरा नाम बैचलर आफ डेंटल सर्जरी होता है जब आप बीडीएस का कोर्स पूरा कर लेते हैं उसके बाद आप दांतों का इलाज कर सकते हैं
  • डेंटिस्ट बनने के लिए आपको नेशनल एबिलिटी टेस्ट यानी कि नीट एग्जाम में पास होना होता है
  • इस कोर्स को भी करने के लिए 12वीं में बायोलॉजी केमिस्ट्री और भौतिक विषय का होना जरूरी है उसके बाद सैलरी 25000 से लेकर 50000 तक हासिल कर सकते हैं

BAMS Course 

  • बीएमएस कोर्स 12th के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स है बीएमएस का पूरा नाम बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है
  • इस कोर्स की अवधि 5 साल का होता है उसके बाद इसमें भी 1 साल का इंटर्नशिप शामिल है अगर आप आयुर्वेद के डॉक्टर बनना चाहते हैं तो बीएमएस कोर्स को कर सकते हैं
  • इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं पास होना जरूरी है और 12वीं में बायोलॉजी रसायन और भौतिक विषय का सिलेक्शन जरूरी है इस पर भी आपको 12वीं क्लास में कम से कम 50% और उम्र में 17 वर्ष से अधिक होना जरूरी है
  • बीएमएस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी वैकेंसी में भी भर सकते हैं जिस पर आप को 30000 से लेकर 50 हजार तक की सैलरी मिलेगी
  • इस कोर्स को करने के बाद आप हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, हेल्थ केयर इंडस्ट्री या प्राइवेट सेक्टर में भी कार्य कर सकते हैं

DMLT Course

  • ट्वेल्थ मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो डीएमएलटी कोर्स कर सकते हैं यह भी अच्छा ऑप्शन है
  • डीएमएलटी कोर्स का पूरा नाम बैचलर आफ मेडिकल लैब टेक्नीशियन होता है यह 2 साल का कोर्स होता है
  • यह एक तरह से पैरामेडिकल कोर्स है जो कि बहुत ही पॉपुलर है अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो इसको कर सकते हैं
  • उम्मीदवार को 12वीं में बायोलॉजी और मैथमेटिक्स विषय दोनों वाले विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं
  • 12वीं में मिनिमम 50 अंक होना चाहिए आवेदक की उम्र 17 वर्ष होना जरूरी है इस कोर्स को करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में कार्य कर सकते हैं
  • इस कोर्स को करने के बाद सैलरी 15 से लेकर 25000 तक मिलता है जो कि अनुभव के आधार पर भी अधिक बढ़ते जाता है
पढ़ें-  पशु चिकित्सक कैसे बने Veterinary Doctor kaise bane

BHMS Course

  • यह भी ट्वेल्थ मेडिकल कोर्स है इस कोर्स करने के बाद बहुत सारे जॉब ऑप्शन अवेलेबल हैं
  • बीएचएमएस का पूरा नाम बैचलर आफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है
  • अगर आप होम्योपैथिक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इस कोर्स को कर सकते हैं
  • इस कोर्स में एलोपैथिक उपचार से सेटिस्फाइड नहीं रहते हैं वह होम्योपैथिक इलाज करवाते हैं तो आप होम्योपैथिक डॉक्टर बन सकते हैं
  • इस कोर्स को करने की योग्यता में 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है और उस पर विज्ञान विषय होना जरूरी है जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी विषय जरूरी है
  • इस कोर्स को करने के बाद डॉक्टर, कंसलटेंट, फार्मासिस्ट, रिसर्चर, पब्लिक हेल्थ केयर स्पेशलिस्ट जैसे कार्य कर सकते हैं

BUMS 

  • 12th मेडिकल कोर्स है 
  • बी यू एम एस का पूरा नाम बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी होता है
  • ट्वेल्थ में 50% अंक होने चाहिए ट्वेल्थ में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी विषय होना चाहिए ट्वेल्थ क्लास में उर्दू भाषा को प्राथमिकता दिया जाता है
  • उम्र 17 वर्ष से अधिक होना चाहिए इसमें सैलरी 20000 से लेकर 60,000 तक मिलता है

BPT COURSE

  • इस कोर्स का पूरा नाम बैचलर आफ फिजियोथैरेपी होता है यह 4 साल का कोर्स है
  • इस कोर्स में एक्सरसाइज, मसाज थेरेपी के बारे में बताया जाता है
  • यह 12th मेडिकल कोर्स लिस्ट में छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं
  • इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी कि CET पास करना होता है
  • इसमें भी उम्मीदवार को 12वीं कक्षा के विज्ञान विषय पास करना जरूरी है जिस पर जीव विज्ञान रसायन और भौतिक विषय जरूरी है 12वीं में कम से कम 50 अंक होने चाहिए

इसके अलावा बहुत से डिप्लोमा कोर्स होते हैं जिससे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं मैं यहां पर उनकी लिस्ट शेयर कर रहा हूं बारहवी के बाद बेस्ट डिप्लोमा कोर्स लिस्ट जिसे देखकर आप जान सकते हैं कि आप 12वीं के बाद कौन कौन से मेडिकल डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं और उसके अधिक जानकारी आप इंटरनेट के माध्यम से भी सर्च कर सकते हैं

12th के बाद बेस्ट मेडिकल डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

12वीं के बाद कौन सा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स करें

अगर यह सवाल होगा तो आप हमारे द्वारा शेयर किए गए नीचे लिस्ट को जरूर देखें जिससे आप जान जाएंगे कि कौन कौन से मेडिकल डिप्लोमा कोर्स 12वीं के बाद आप कर सकते हैं

Medical Diploma Course After 12th

  • Diploma in ot technician 
  • Diploma in x-ray technology 
  • Diploma in anaesthesia 
  • Diploma in rural healthcare
  • Anm 
  • Gnm 
  • Diploma in medical imaging technology
  • Diploma in nursing care assistant 
  • Diploma in physiotherapy 
  • Diploma in medical laboratory technology

12 science ke bad best paramedical course

12th ke baad best paramedical course ki jankari

12th class based certificate course

12वीं के बाद अगर आप पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो हम नीचे आपको कुछ डिग्री और डिप्लोमा,पैरामेडिकल कोर्स की जानकारी शेयर कर रहे हैं जिसे आप 12वीं के बाद मेडिकल सेक्टर में जाना चाहते हैं तो उन सभी कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है और उस 12वीं में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है

तो अगर आप पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे इस लिस्ट को देखें जिसे आप 12th पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं इन 12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स को करना बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है

पढ़ें-  Loco Pilot kaise bane loco pilot ki taiyari kaise kare

12th medical paramedical course list

Best paramedical course after 12th

  • Bsc in dialysis therapy
  • bsc in critical care technology
  • bsc in radiography 
  • Bsc in dialysis technician
  • Bsc in radiation technology
  • Bsc in perfusion technology
  • Bachelor of physiotherapy
  • Bachelor of anaesthesia technology
  • Bsc in optometry
  • Bsc in medical record technology
  • Bsc in x-ray technology
  • Bsc in radiography  
  • Bsc in renal dialysis technology
  • Bachelor of neuro therapy and yoga science
  • Bsc in operation theatre technology
  • Bsc in medical imaging technology
  • Bsc medical lab technology
  • Bsc in radiotherapy
  • Bsc in respiratory therapy
  •  bsc in nuclear medicine therapy

क्या बिना NEET के मेडिकल कोर्स कर सकते हैं

12th के बाद बिना neet के मेडिकल कोर्स की जानकारी

Neet के बिना मेडिकल कोर्स : नीट एक तरह से मेडिकल प्रवेश परीक्षा है अगर आप मेडिकल सेक्टर में जाना चाहते हैं तो neet की परीक्षा को दिलानी होती है बहुत सारे एग्जाम में हमें neet exam दिलाना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन अगर आप नीट का एग्जाम नहीं दिलाना चाहते हैं तो हमें ऐसे बहुत सारे कोर्स की जानकारी होना जरूरी है इसे हम बिना neet के कर सकें

नीचे आपको बिना neet के कैसे हम 12वीं के बाद मेडिकल सेक्टर में जा सकते हैं बिना नीट के कौन कौन से मेडिकल कोर्स कर सकते हैं इसकी जानकारी को हम शेयर कर रहे हैं बिना नेट के मेडिकल कोर्स की लिस्ट आइए देखते हैं

Best medical course without neet

12th के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स without neet exam

  • Nursing 
  • Pharmacy
  • Physiotherapy
  • Vetenary course
  • Biotechnologist
  • Cardiovascular technologist
  • Perfusionist
  • Respiratory therapist
  • Psychologist
  • Advanced care paramedic
  • Anaesthesia assistant and technologist assistant
  • Behaviour analyst
  • Burn care technologist
  • Clinical coder
  • Critical care and intensive care unit technologist
  • Cytotechnologist
  • Diagnostic medical radiographer
  • Diagnostic medical sonographer
  • Dialysis therapy technologist
  • Ecologist
  • Dietitian
  • Electrocardiogram technologist
  • Endoscopy or laparoscopy technologist
  • Forensic science technologist
  • Histotechnologist
  • Optometrics eye specialist course
  • Occupational health and safety officer
  • Operation theatre technology
  • Physician assistant and associate

इस तरह से आप इन सभी course को 12वीं के बाद कर सकते हैं अगर आप 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स करने की सोच रहे हैं तो यह सभी course बहुत ही बेस्ट है जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं

यह जानकारी भी पढ़ें :- 

12 वी के बाद बेस्ट बैंकिंग कोर्स की जानकारी  दसवी के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स करे 
पत्रकार कैसे बने  ASI कैसे बने 
मेडिकल लेब टेक्निशियन कैसे बने  12th आर्ट के बाद क्या करे 
मोटर गाड़ी बीमा एजेंट कैसे बने  लाइब्रेरियन कैसे बने क्या पढाई करे 

इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको 12वीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स क्या है इसकी जानकारी को शेयर किया अगर आप 12वीं के बाद अच्छा मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो यह सभी कोर्स को कर सकते हैं

neet के बिना मेडिकल कोर्स कौन सा करें इसकी जानकारी को भी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर कर दिया है आप ऊपर उस लिस्ट को देखें और बिना नीट के भी मेडिकल कोर्स को करके मेडिकल सेक्टर पर आप बहुत अच्छा करियर बना सकते हैं

अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया जानकारी अच्छा लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा भी अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि वह भी इन कोर्स के बारे में जानकारी को जान पाए

अगर आप अपना अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं तो इन कोर्स को जरूर करें इन कोर्स की अधिक जानकारी आप इंटरनेट के माध्यम से भी ले सकते हैं या आप हमसे कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते हैं अगर आपको किसी और विषय पर कोई भी जानकारी चाहिए तब भी आप अपने सवालों का हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment