12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें 12th Art course list hindi

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

12th आर्ट के बाद बेस्ट कोर्स क्या है

12वी आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें अगर आप का भी यही सवाल है तो इस पोस्ट के द्वारा हम आपको बेस्ट कोर्स के बारे में बताएंगे जैसे अगर आपने 12 वी में आर्ट स्ट्रीम लिया है तो इन कोर्स को आप ट्वेल्थ आर्ट के बाद ले सकते हैं।  

12वी आर्ट्स के बाद क्या करें ऐसे बहुत सारे सवाल बहुत से स्टूडेंट्स के होते हैं तो ऐसा ही सवाल आपका भी है तो हम इस पोस्ट में आपको अगर 12th art सब्जेक्ट लिया है तो हम कौन सा कोर्स करें इसके बारे में जानकारी बताएंगे

best course after 12th art subject

यानी कि art subject लेने के क्या-क्या फायदे हैं आर्ट सब्जेक्ट लेने के बाद हम कौन-कौन से कोर्स को कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी को हम इस छोटे से पोस्ट के द्वारा शेयर करेंगे.

बेस्ट आर्ट कोर्स क्या है तो ऐसे बहुत सारे कोर्स होते हैं जिसे आर्ट स्ट्रीम को लेने के बाद किया जा सकता है बहुत से लोग मानते हैं कि आर्ट सब्जेक्ट लेना ठीक नहीं होता है कला सब्जेक्ट में करियर स्कोप नहीं है लेकिन यह पूरी तरह से गलत है कला विषय लेकर भी आप बहुत सारे सेक्टर पर जॉब हासिल कर सकते हैं और उस पर अपना करियर बना सकते हैं।  

आर्ट सब्जेक्ट भी बहुत ही आकर्षक सब्जेक्ट है यह  सब्जेक्ट सरल होने के साथ-साथ इस पर करियर की संभावनाएं भी बहुत है.

बहुत से लोग यही धारणा बना कर चलते हैं कि आर्ट सब्जेक्ट लेने वाले व्यक्ति को नौकरी नहीं मिलती है लेकिन यह पूरी तरह से गलत है बहुत से लोग सोचते हैं कि आर्ट स्ट्रीम वही लोग लेते हैं जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है इनमें करियर स्कोप ही नहीं है हम इस पर अपना करियर नहीं बना सकते हैं

पढ़ें-  IGNOU से कौन-कौन सा पीजी डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है : IGNOU PG Diploma Course

लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको कुछ बेहतरीन कोर्स आपको बताऊंगा जिसकी वर्तमान और भविष्य दोनों में ही कैरियर संभावनाएं हैं इस कोर्स को करने के बाद बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेज हासिल किया जा सकता है मैं इस पोस्ट में आपको उन सभी कोर्स को ही बताऊंगा जो कि आर्ट स्ट्रीम से जुड़ा हुआ है जिसमें सभी कोर्स को 12th art के बाद किया जा सकता है।  

आप जब कभी भी कोई भी कोर्स करते हैं अपने सहपाठी, शिक्षक या गुरुजनों से उन कोर्स के बारे में जरूर सलाह मशवरा करें और उसके पश्चात ही उसको करें

तो इस पोस्ट में मैं आपको जो Government job after 12th art streem शेयर कर रहा हूं इन कोर्स की अधिक जानकारी आप इंटरनेट और हमारे वेबसाइट के माध्यम से भी ले सकते हैं या आप ऐसे बहुत सारे कोर्स की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी जाकर ले सकते हैं.


best course after 12th art

12th art ke baad kya kare in hindi

  • Ba (bachelor of art)
  • journalism and Mass Communication
  • LLB (Bachelor of law)
  • BFA (Bachelor of fine art)
  • BCA (Bachelor of Computer Application)
  • BHM (Bachelor of Hotel Management)
  • ITI (industrial training institute)
  • event management
  • fashion designing
  • graphic designing
  • BBA (Bachelor of Business Administration)
  • teacher training courses
  • Bachelor in animation
  • Bachelor in travel and tourism management Bachelor in psychology
  • Bachelor in naturotherapy and yogic Science
  • Bachelor in footwear design
  • Bachelor in film making
  • Bachelor in airports ground staff
  • Bachelor in brand management
  • Bachelor in media management
  • Bachelor in public relation Bachelor in advertising
पढ़ें-  Softwere Engineer kaise bane

Best diploma course after 12th

  • Diploma in Mass Communication
  • diploma in TV anchoring
  • diploma in Computer hardware
  • diploma in airport ground staff
  • diploma in aviation management
  • diploma in animation
  • diploma in photography
  • diploma in video editing
  • diploma in web designing
  • diploma in digital marketing
  • diploma in digital media
  • diploma in content writing
  • diploma in fashion designing
  • diploma in film production

 Certificate course after 12th art subject

  • Certificate course in photography
  • certificate course in hardware and networking
  • Photoshop computer application
  • Catering Technology e
  • acting
  • plant production
  • animation
  • graphic design
  • video editing
  • digital film making
  • script writing
  • camera and lighting
  • cinematography
  • sound engineering
  • mobile repairing
  • makeup artist
  • creative writing
  • digital marketing certificate course in beautician

12th arts ke baad best course kya hai

इस पोस्ट में हमने आपको 12वी आर्ट के बाद हम कौन कौन से कोर्स को कर सकते हैं जिस पर करियर की संभावनाएं हैं हमने इस पोस्ट पर उन सभी कोर्स के बारे में बताया जिसे हम 12वीं आर्ट्स के बाद कर सकते हैं तो इन सभी कोर्स के बारे में आप अधिक जानकारी इंटरनेट के माध्यम से भी हासिल कर सकते हैं

हमारे इस वेबसाइट पर इन कोर्स की भी जानकारी शेयर किया गया है आप ऐसे ही कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें हम इस वेबसाइट पर नए नए कोर्स के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं अगर आपको किसी और कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें हम आपके कमेंट से जुड़े हुए पोस्ट अपने वेबसाइट पर जरुर शेयर करेंगे या आपके समस्याओं का समाधान हम अपने आर्टिकल के माध्यम से जरूर करेंगे .

पढ़ें-  12th मैथ्स के बाद क्या करें :12वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर विकल्प

अगर यह जानकारी 12th arts के बाद क्या करें आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी नीचे दिए गए सोशल मीडिया के बटन द्वारा फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें

नीचे दिए गए इन कोर्स के बारे में भी जानकारी को जरूर पढ़ें

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें 12th Art course list hindi”

Leave a Comment