10वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट 2024 / 1 साल,2 साल और 3 वर्ष वाले ITI कोर्स की लिस्ट देखे

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

दसवीं के बाद बेस्ट आईटीआई कोर्स की जानकारी दसवीं के बाद दसवीं के बाद आईटीआई कैसे करें 10th कौन सा ITI कोर्स लेना चाहिए गवर्नमेंट आईटीआई कोर्स आफ्टर 10th दसवीं के बाद आईटीआई कैसे करें दसवीं के बाद आईटीआई कितने साल का होता है दसवीं के बाद आईटीआई कोर्स की लिस्ट योग्यता सैलरी

दसवीं के बाद बेस्ट आईटीआई कोर्स क्या है : आईटीआई कोर्स की लिस्ट इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको दसवीं के बाद आईटीआई कोर्स के बारे में बताएंगे इसमें हम आपको 10th बेस्ट आईटीआई कोर्स लिस्ट की जानकारी शेयर करेंगे इन सभी कोर्स को आप दसवीं करने के बाद कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी तरह के कोर्स को बताएंगे जिसे लड़के और लड़कियां दोनों भी इन दसवीं के बाद आईटीआई कोर्स को कर सकते हैं

10vee ke baad iti course kaise kare

बहुत से लोग इंटरनेट पर 10th iti course for boys 10th iti course for girl इस तरह से जानकारी खोजते रहते हैं लेकिन उन्हें बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाता है हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स क्या है और लड़कों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स क्या है इन सभी की जानकारी यहां पर आप को शेयर करेंगे

अगर आप भी आईटीआई करना चाहते हैं और आईटीआई के बारे में विस्तृत जानकारी दें देखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा शेयर किए गए इस पूरे लिस्ट को देखे जिसमें हम दसवीं के बाद ऐसे कौन कौन से iti कोर्स है जिसे हम कर सकते हैं यानी कि इस लिस्ट में हम आठवीं के बाद दसवीं के बाद इन सभी लिस्ट को शामिल किए हैं जिसे 10th क्लास पास हो चुके हैं तो कर सकते हैं

इससे पहले जान लेते हैं आईटीआई से जुड़े हुए कुछ जानकारी

What is a ITI in hindi

आईटीआई क्या होता है

ITI Full Form : आईटीआई का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है यह हमारे देश का एक बहुत ही बड़ा institute है जहां पर छात्रों को औद्योगिक ट्रेनिंग दी जाती है इसके अंतर्गत सारे कोर्सेज है 10वीं और 12वीं के बाद बड़ी आसानी से किया जा सकता है इस पर और भी किसी तरह की योग्यता की जरूरत नहीं होती इन सभी कोर्सो को अगर आपने दसवीं पास किया है या 12वीं पास की है तो उसके बाद कर सकते हैं

इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना है और उनमें ऐसा कौशल विकसित करना है जिससे वह अपना जीवन जी सके अगर आप कम पढ़े लिखे हैं या आप पढ़े लिखे हैं तो इस तरह के कोर्स करके आप अपना जीवन यापन कर सकते हैं गवर्नमेंट जॉब भी हासिल कर सकते हैं या अगर आपको कोई गवर्नमेंट जॉब नहीं मिलता है तो इन सभी कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर में भी काम कर सकते हैं खुद की भी शॉप ओपन कर सकते हैं या प्राइवेट कंपनियों पर भी जॉब के लिए अप्लाई कर के जॉब हासिल कर सकते हैं

पढ़ें-  Bsc Nursing kya hai Bsc nursing course kaise kare

दसवीं के बाद कौन सा आईटीआई कोर्स करें

आईटीआई के लिए टॉप 5 कोर्स

  • इलेक्ट्रिशियन

इसे सामान्य भाषा में बिजली मिस्त्री कहते हैं इसमें ज्यादा कुछ नहीं है आपको बिजली से जुड़ी हुई सभी चीजों को सिखाया जाएगा अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं तो इलेक्ट्रिशियन आपके लिए बहुत ही बेस्ट कोर्स है इसमें विद्युत से जुड़े हुए सभी चीजों को बताया जाता है

  • बुक  बाइंडर

यह कोर्स भी बहुत ही अच्छा है या कोर्स मात्र 1 साल का होता है इस कोर्स में बुक बाइंडिंग के बारे में ही बताया जाता है

  • रेडियो और टीवी मैकेनिक

इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स के पास कार्य की अपॉर्चुनिटी काफी बढ़ जाती है रेडियो टीवी मैकेनिक कोर्स बहुत ही सरल कोर्स है इस पर आपको टेलीविजन और रेडियो मैन्युफैक्चरिंग के बारे में बताया जाएगा इससे सेल्फ एम्पलाई के रूप में भी काम कर सकते हैं

  • शीट मेटल वर्कर

इसकी पढ़ाई करने पर बिल्डिंग डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के बारे में बताया जाता है स्टूडेंट को बहुत सी चीजों की पढ़ाई करनी पड़ती इस कोर्स में आपको कूलिंग चैनल फ्रेमवर्क साइडिंग और रूफटॉप्स ज्यादातर स्टूडेंट को कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में काम करने के बारे में बताया जाता है यह भी बहुत ही बेस्ट कोर्स है

  • उपकरण और डाई बनाना

इस कोर्स को आप दसवीं योग्यता के साथ बड़ी आसानी से कर सकते हैं यह कोर्स 3 साल का होता है जैसा कि नाम से ही दिख रहा है कि उपकरण बनाने का कोर्स डाई बनाने का कोर्स के माध्यम से बना कर बताया जाता है

दसवीं के बाद 1 वर्ष वाले आईटीआई कोर्स

1 year iti course after 10th

दसवीं के बाद 1 साल वाले कौन-कौन से आईटीआई कोर्स है इसकी जानकारी को हम नीचे शेयर कर रहे हैं इन सभी कोर्स को 10th के बाद कर सकते हैं इन सभी कोर्स की समय अवधि 1 साल की है दसवीं के बाद 1 साल के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स की जानकारी हम शेयर कर रहे है इसे जरूर देखें

1 year iti course list

Course Name StreamDuration
Sheet Metal WorkerEngineering1 year
Foundry ManEngineering1 year
Machinist Engineering1 year
Motor Driving cum MechanicEngineering1 year
Pump Operator Engineering1 year
Diesel MechanicEngineering1 year
Dress MakingNon-Engineering1 year
Manufacturer footwearNon-Engineering1 year
Secretarial Practice Non-Engineering1 year
Hair & Skin careNon-Engineering1 year
Fruit Vegetable ProcessingNon-Engineering1 year
Letterpress Mechanic MenderNon-Engineering1 year
Commercial artNon-Engineering1 year
Leather goods makerNon-Engineering1 year
Hand CompositerNon-Engineering1 year

दसवीं के बाद 2 वर्ष वाले आईटीआई कोर्स 

2 वर्ष वाले आईटीआई कोर्स की जानकारी दसवीं के बाद 2 साल के आईटीआई कोर्स की जानकारी हम नीचे आपको शेयर कर है यह सभी कोर्स 2 साल की है इस पर इंजीनियरिंग और नान इंजीनियरिंग वाले सभी तरह के कोर्स की लिस्ट को शेयर किया गया है आप इस पोस्ट की जानकारी को नीचे देख सकते हैं

पढ़ें-  सरकारी प्राइमरी टीचर कैसे बने

2 year iti course list

Course name StreamDuration
Draughtsman(Civil)Engineering 2 Year
FitterEngineering 2 Year
Draughtsman(Mechanical)Engineering 2 Year
TurnerEngineering 2 Year
Iformation Technology & E.S.M. EngineeringEngineering 2 Year
Refrigaration Engineering 2 Year
Mechnical Instrument Engineering 2 Year
ElectricianEngineering 2 Year
Machanic Motar VehicleEngineering 2 Year
Radio & TV EngineeringEngineering 2 Year
Surveyor Engineering 2 Year

दसवीं के बाद 3 वर्ष वाले आईटीआई कोर्स

दसवीं के बाद 3 वर्ष वाले ITI तो ज्यादा नहीं होती है लेकिन हम आपको नीचे एक कोर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि 3 साल का कोर्स होता है इसे आप दसवीं के बाद कर सकते हैं

3 year iti course list

Course namestreamduration
Tool & Die MakingEngineering3 Year

रेलवे जॉब के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स

10वीं के बाद रेलवे जॉब के लिए आईटीआई कोर्स

रेलवे जॉब में जाने के लिए कौन कौन से आईटीआई कोर्स होते हैं जिसे हम दसवीं के बाद कर सकते हैं हम इसकी जानकारी शेयर करें हम आपको कुछ चुनिंदा कोर्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप करते हैं तो  दसवीं के बाद रेलवे के विभिन्न पोस्ट पर जा सकते हैं

10th iti course for railway job

  1. Fitter 

फिटर ट्रेड मैकेनिकल इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ कोर्स है जोकि कैपिटल गुड्स एंड मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के अंतर्गत आता है और यह आईटीआई ट्रेड का एक लोकप्रिय ट्रेड है सामान्य भाषा में फिटर ट्रेड या फिर वह व्यक्ति होता है जो किसी भी चीज को जोड़ने का कार्य करता है यानी कि बहुत सारे पार्ट को आपस में मिलाकर एक प्रोडक्ट बनाता है उसे फिटर कहते है।

इस कोर्स को करके आप रेलवे में  विभिन्न पोस्ट पर जा सकते हैं यह बहुत ही बेस्ट कोर्स है जिसे करने के बाद रेलवे में जॉब बहुत ही आसान हो जाता है 

2.Diesel mechanic 

डीजल मैकेनिक 1 वर्षीय कोर्स होता है डीजल इंजनों के बारे में बताया जाता है उसे कैसे ठीक किया जा सकता है उसके पार्ट कैसे बदले जा सकते हैं अलग-अलग कार्यों के लिए इंजन के बारे में पूरी जानकारी दिया जाता है इस कोर्स को करने के बाद भी आप रेलवे में बड़ी आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं

3.Machinist 

औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान से Machinist ट्रेंड में दो वर्षीय कोर्स कराया जाता है  इन दो वर्षों में आपको विभिन्न तरह के Practical और Theoretical परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है इस कोर्स में मेकैनिज्म के बारे में बताया जाता है इस कोर्स के द्वारा भी आप रेलवे सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं

4.Electronics Mechanic 

इस कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के बारे में बताया जाता है विद्युत से जुडी वार्षिक कोर्स होता है इस कोर्स के द्वारा भी रेलवे सेक्टर में बड़ी अच्छी सी जॉब हासिल किया जा सकता है

पढ़ें-  मीटर रीडर कैसे बने : 10वीं 12वीं के बाद मीटर रीडर कैसे बने

5.Motor Vehicle Mechanic 

मोटर व्हीकल कोर्स में भी मोटर साइकिल को बनाने के बारे में बताया जाता है यह भी आईटीआई का बेस्ट कोर्स है जिसे दसवीं के बाद किया जा सकता है इस कोर्स को करने के बाद भी रेलवे जॉब आसानी से हासिल किया जा सकता है इसकी पोस्ट रेलवे में निकलती है

दसवीं से आईटीआई करने के बाद जॉब

दसवीं आईटीआई करने के बाद कौन सी जॉब लगती है

आईटीआई करने के बाद बहुत सारी जॉब वैकेंसी में आप अप्लाई कर सकते हैं यह आपके कोर्स के ऊपर निर्भर करता है जिस तरह के ट्रेड से आईटीआई किया है उस तरह के ट्रेड के हिसाब से आप विभिन्न पोस्ट पर दसवीं के बाद आईटीआई किए हैं तो इन जॉब ऑप्शन में अप्लाई कर सकते हैं

दसवीं आईटीआई करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है

  • स्टोर कीपर
  • टेक्निकल सोल्जर
  • नर्सिंग असिस्टेंट
  • फील्ड हेल्पर
  • जूनियर असिस्टेंट
  • गेटमैन
  • रेलवे ट्रैक मेंटेनर
  • सिग्नल मेंटेनर
  • स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड जॉब
  • टेलीकम्युनिकेशन में जॉब
  • एनटीपीसी में जॉब

इसके अलावा और भी बहुत सारे सेक्टर है जहां पर आप जॉब हासिल कर सकते हैं

दसवीं के बाद आईटीआई से जुड़े सवाल जवाब FAQ

सवाल : दसवीं आईटीआई करने के बाद सैलरी क्या मिलती है?

जवाब : 10 th आईटीआई करने के बाद बहुत ही अच्छी सैलरी मिलती है अगर आप गवर्नमेंट जॉब में जाते हैं तो आप बेहतर सैलरी पैकेज पा सकते हैं जो कि 15000 से लेकर 50000 प्लस होता है

सवाल : दसवीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

जवाब : दसवीं के बाद बहुत ही अच्छा आईटीआई कोर्स इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, फिटर, डीजल मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर इस तरह के कोर्स करके जॉब हासिल कर सकते हैं

सवाल : दसवीं के बाद रेलवे जॉब में कैसे जाएं?

जवाब : दसवीं के बाद रेलवे में जाने के लिए आप डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक, मोटर व्हीकल मैकेनिक इस तरह के ट्रेड में आईटीआई करते हैं उसकी वैकेंसी निकलती है तो उस पर अप्लाई करके आप रेलवे सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं

सवाल : दसवीं आईटीआई करने के बाद सरकारी नौकरी कैसे हासिल करें?

जवाब : 10th क्लास से आईटीआई करने के बाद आप बहुत सारे सेक्टर में सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर का अगर कोर्स करते हैं तो उसके बाद आप भी कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट पर जा सकते हैं सहायक ग्रेड के पोस्ट पर जा सकते हैं या क्लर्क के पोस्ट पर भी जा सकते हैं ऐसे ही विभिन्न ट्रेड के हिसाब से जॉब हासिल कर सकते हैं

यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर भेजें और आईटीआई से जुड़े हुए आपके किसी भी तरह के और कोई सवाल होंगे तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हम आपके कमेंट से जुड़े हुए सवालों के जवाब तुरंत रिप्लाई करेंगे

ऐसे ही किसी और पोस्ट के बारे में भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “10वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट 2024 / 1 साल,2 साल और 3 वर्ष वाले ITI कोर्स की लिस्ट देखे”

Leave a Comment