Full Form of MLA in Hindi MLA कैसे बने

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

MLA ka full form kya hota hai mla full form in hindi and english

इस पोस्ट के द्वारा आपको बताएंगे कि MLA का फुल फॉर्म क्या होता है और इससे जुड़ी हुई सभी जानकारियां तो क्या आप भी एमएलए का फुल फॉर्म जानना चाहते हैं और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए क्या क्या जिम्मेदारी होती है और इनके क्या-क्या कार्य होते हैं इन सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा बताएंगे.

mla full form in hindi and english

MLA वैसे तो सामान्य भाषा में विधायक कहते हैं तो आप इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे कि विधायक कैसे बने, विधायक क्या होता है और विधायक की शक्तियां क्या क्या होती है इसको बनने के लिए क्या उम्र चाहिए और योग्यता भी क्या होनी चाहिए तो इन सभी का जवाब आपको इस पोस्ट के द्वारा मिलने वाला है.

वैसे तो हमारे देश को चलाने के लिए प्रशासनिक कार्य प्रणाली है जहां पर यह कार्य करते हैं विधायक जनता द्वारा चुना जाने वाला एक नेता होता है जोकि एक निश्चित मानदंड के आधार पर उनको चुना जाता है उनका एक निश्चित वेतन होता है और एक निर्धारित कार्य भी होता है.

MLA ka full form

विधायक किसे कहते हैं

एमएलए का फुल फार्म मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव असेंबली होता है जिसे हम सामान्य भाषा में विधानसभा का सदस्य कह सकते हैं एमएलए को हिंदी भाषा में विधायक भी कहते हैं इनका चुनाव हर 5 वर्ष के बाद होता है जिस विधानसभा में रहते हैं उस विधानसभा में अपने एमएलए का चयन कर सकते हैं यानी कि एक निश्चित निर्वाचन क्षेत्र से एमएलए होता है।

पढ़ें-  SI Full Form । SI कैसे बने । SI बनने की योग्यता

MLA Qualification एमएलए बनने के लिए योग्यता

विधायक बनने के लिए योग्यता

MLA बनने के लिए एक निश्चित योग्यता भी होना बहुत ही जरूरी है इसमें

उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।  

वह कम से कम 25 साल का होना चाहिए ।

उसे भारत के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए।  उम्मीदवार को मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए यानी कि पागल और दिवालिया भी नहीं होना चाहिए।

इस तरह से यह योग्यता है तो वह व्यक्ति एमएलए के लिए पात्र है और वह अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत कर सकता है

MLA SALLARY

विधायक का मासिक वेतन और उनकी सुविधाएं

राज्य के हिसाब से विधायकों को मिलने वाला मासिक वेतन और उनकी सुविधाये अलग अलग हो सकती है जैसे एक राज्य जी के विधायक का अनुमानित मासिक वेतन ₹150000 से लेकर ₹200000 तक भी हो सकता है और उन्हें पेन्सन भी मिलता है लगभग ₹30000 प्रतिमाह पेंशन भी मिलता है अगर वह 5 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी विधायक नहीं जीत पाते हैं फिर भी उन्हें पेंशन मिलता है इसके अलावा उन्हें और भी बहुत सारी सुविधाएं मिलती रहती है।

एक विधायक की जिम्मेदारी

एमएलए की जिम्मेदारियां

निर्वाचन क्षेत्र के विधायक की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के जनता के सभी समस्याओं का समाधान करें।

अपने निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के लाभ के लिए विभिन्न कार्य करें

लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनको सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास करने के लिए विधायक निधि का उचित उपयोग करें।

पढ़ें-  O Level Computer course क्या है कैसे करे : fees : syllabus : course duration

mla full form in hindi and english

इस तरह से आपने इस पोस्ट में जाना कि MLA Full form hindi मे क्या होता है एमएलए बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए और उनके कार्य क्या क्या है।

WhatsApp Group Join Now

2 thoughts on “Full Form of MLA in Hindi MLA कैसे बने”

  1. भाई मैंने आपका पूरा आर्टिकल पड़ा एकदम मस्त आर्टिकल लिखा है आपसे । उम्मीद करते हैं आप ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल लिखते रहेंगे।

    Reply

Leave a Comment