Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
शिक्षक कैसे बने
अगर आपका भी यही सवाल है कि टीचिंग में करियर कैसे बनाएं यानी कि प्राइमरी टीचर हम कैसे बन सकते हैं तो इस पोस्ट के द्वारा आज आपको यही जानकारी को शेयर करेंगे कि हमारे पास ऐसी कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए जिससे कि हम टीचर बन सकते हैं.
टीचर का पोस्ट ऐसा है की जिस पर हमारे देश में उनको बहुत ही मान सम्मान दिया जाता है सरकारी टीचर का दर्जा बहुत ही अलग होता है तो बहुत से स्टूडेंट की रुचि भी शिक्षक बनने में ज्यादा होती है वह समाज में शिक्षा देने के कार्य में भी रुचि रखते हैं इसलिए अध्यापक बनना चाहते हैं।
हर व्यक्ति सरकारी नौकरी चाहता जिसमें ज्यादातर लोग गवर्नमेंट टीचर बनना पसंद करते हैं क्योंकि इस पर मान सम्मान भी बहुत मिलता है लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि सरकारी टीचर बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए याने की सरकारी टीचर में क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए कौन सा सरकारी टीचर एजुकेशन क्वालिफिकेशन रखकर कैसे गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं।
टीचर कैसे बने how to become a teacher
गवर्नमेंट टीचर कैसे बने तो जैसे हर एक job पर जाने के लिए एक निश्चित एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है वैसे ही आज के इस कंपटीशन के दौर में भी शिक्षक बनने के लिए हमें कुछ एजुकेशन क्वालिफिकेशन का होना बहुत ही जरूरी है।
बहुत से लोगों का सवाल होता है कि 12th क्लास के बाद हम टीचर कैसे बने 12वीं के बाद सरकारी टीचर कैसे बने तो आज के दौर में सरकारी टीचर बनने बहुत ही ज्यादा कंपटीशन है।
टीचर कैसे बनते हैं यह सवाल आप लेकर चलते हैं तो इसका जवाब आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिल जाएगा हम इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी बताएंगे कि टीचर बनने के लिए उम्र लिमिट क्या होनी चाहिए प्राइमरी टीचर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए या सेकेंडरी टीचर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
इस तरह से हमने इस पोस्ट के द्वारा सभी जानकारियों को कवर किया है आप इस पूरे पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें जिसमें कि आप जानेंगे कि हम सरकारी टीचर कैसे बन सकते हैं।
सरकारी शिक्षक कैसे बने
शिक्षक कैसे बने यह जानकारी को जानने से पहले हम जान लेते हैं कि शिक्षक कितने प्रकार के होते हैं वैसे तो शिक्षक कई प्रकार के जैसे कंप्यूटर शिक्षक , व्यायाम शिक्षक, योग शिक्षक जितने भी कोर्स के हिसाब से भी शिक्षक होते हैं लेकिन हम यहां पर मूल रूप से जानेंगे कि शिक्षक कितने प्रकार के होते हैं।
मूल रूप से शिक्षक तीन प्रकार के होते हैं प्राइमरी स्कूल, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्तर में
टीचर कितने प्रकार के होते है
प्राइमरी शिक्षक
प्राइमरी शिक्षक वह होते हैं जो नर्सरी से लेकर class 5th तक के बच्चों को अध्ययन करवाते हैं ऐसे शिक्षकों को प्राइमरी शिक्षक कहते हैं।
माध्यमिक शिक्षक
ऐसे शिक्षक class 6 से लेकर class 8th तक के बच्चों को अध्ययन कार्य करवाते हैं वह माध्यमिक शिक्षक के अंतर्गत आते हैं
हाई और हायर सेकेंडरी शिक्षक
जो की class 9th से लेकर class 12th तक के बच्चों को पढ़ाते हैं ऐसे शिक्षक को हायर सेकेंडरी स्तर के शिक्षक या
व्याख्याता शिक्षक कहते हैं।
शिक्षक बनने के लिए क्या करे
जैसे हर एक पोस्ट को पाने के लिए एक न एक एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जरूरत होती है वैसे ही शिक्षक बनने के लिए भी एजुकेशन क्वालीफिकेशन जरूरी है एक निर्धारित शिक्षकों की योग्यता रखकर ही आप गवर्नमेंट शिक्षक बन सकते हैं।
टीचर बनने के लिए योग्यता eligibility of teacher
शिक्षक बनने के लिए हमारे पास योग्यता में 12th पास होना जरूरी है प्राइमरी स्तर की शिक्षा के लिए ग्रेजुएशन और हायर सेकेंडरी स्तर के शिक्षक के लिए स्नातकोत्तर पास होना बहुत ही जरूरी है इसके साथ साथ हमें एजुकेशन में डिप्लोमा भी बहुत ही जरूरी है।
तो टीचर के लिए योग्यता में अधिकतम स्नातकोत्तर और एजुकेशन में कम से कम 2 वर्षीय डिप्लोमा होना बहुत ही जरूरी है इसके साथ ही हम टीचर के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Teacher banane ka course
एजुकेशन में डिप्लोमा यह विभिन्न राज्यों के हिसाब से निर्भर करता है जैसे कई राज्य में B.Ed, डीएड, डीएलएड इस तरह से एजुकेशन क्वालिफिकेशन जरूरी होता है।
Teacher banane ke liye pravesh pariksha
टीचर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा भी अनिवार्य कर दिया गया है जिसमें TET यानी कि शिक्षक पात्रता परीक्षा और CTET यानी कि केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जरूरी होता है तो अगर आपके पास स्नातक स्तर तक का एजुकेशन क्वालीफिकेशन और एजुकेशन में डिप्लोमा और शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की है और सर्टिफिकेट है तो आप सरकारी टीचर की जॉब के लिए अप्लाई कर के टीचर बन सकते हैं।
Teacher age limit
टीचर बनने के लिए teacher age limit में आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष होता है कुछ जाति वर्ग के हिसाब से और राज्यों के हिसाब से आयु वर्ग सीमा में भी छूट दिया जाता है जिस पर अधिकतम 5 वर्ष का छूट कुछ जाति विशेष वर्ग को भी दिया जाता है।
टीचर प्रतियोगिता परीक्षा
अगर आप ऊपर दिए गए सभी निर्धारित योग्यता रखते हैं उसके पश्चात एक और परीक्षा लिया जाता है जिस पर अच्छे से मेरिट अंक हासिल करने के बाद ही सिलेक्शन किया जाता है अगर आपकी इस एग्जाम में अच्छे से अंक आते हैं उसके बाद मेरिट लिस्ट बनाया जाता है अगर मेरिट लिस्ट में आपके नाम आ जाते हैं उसके बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया किया जाता है तत्पश्चात जॉइनिंग आदेश दिया जाता है।
उसके बाद आप टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाने के कार्य कर सकते हैं।
Teacher salary
शिक्षक की सैलरी को देखें तो इसमें मान सम्मान के साथ सबसे अच्छी खासी सैलरी पैकेज मिलती है यह सैलरी पैकेज government टीचर के हिसाब से अलग-अलग होता है जैसे प्राइमरी टीचर का अलग मिडिल टीचर का अलग होता है
राज्यों के हिसाब से भी सैलरी पैकेज में अंतर होता है लेकिन औसत एवरेज सैलेरी समान होता है।
Primary teacher salary
Govt teacher -20000 से 35000
Middle teacher salary
Govt teacher – 30000 से 50000
High & higher secondary school teacher salary
Govt teachers – 40000- 60000
इसके साथ-साथ और विभिन्न सुविधाएं जैसे गृह भाड़ा भत्ता, Ta-da, जीपीएस कटौती और अन्य सुविधाएं इसमें सैलरी पैकेज में दिया जाता है.
सारांश
12th के बाद टीचर कैसे बने
तो सरकारी टीचर बनने के लिए अपने ऊपर में देखा कि हमारे पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होना बहुत ही जरूरी है और इसके साथ साथ गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए या प्राइवेट टीचर भी बनने के लिए हमें इन योग्यताओं को पार करना बहुत ही जरूरी है तभी हम एक शिक्षक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी जाने :-
- 12 वी गणित के बाद कौन सा कोर्स करे
- लाइब्रेरियन कोर्स क्या है कैसे करे
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- 12 वी के बाद छात्रावास अधीक्षक कैसे बने
- 12 वी biology के बाद क्या करे
- फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने
- एयर फोर्स मे जॉब कैसे हासिल करे
इसके लिए हमें शुरू से ही तैयारी करते रहनी होगी अगर जैसे ही हम 12th पास करते हैं टीचर बनने की सोचते हैं तो नहीं बन पाएंगे इसके लिए हम 12th पास करने के बाद हमें ग्रेजुएशन और उसके साथ साथ हमें B.Ed, D.ed शैक्षणिक योग्यता रखना भी बहुत ही जरूरी है।
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी की सरकारी टीचर कैसे बने 12वीं के बाद टीचर कैसे बने यानी कि गवर्नमेंट टीचर हम कैसे बन सकते हैं इसकी जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही किसी और विषय पर जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करते रहें यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों को भी बताना बिल्कुल ना भूलें।
FAQ ( Teacher kaise bane )
Q.1 सरकारी टीचर बनने के लिए क्या करें?
Ans- सरकारी टीचर बनने के लिए स्नातक स्तर की परीक्षा और एजुकेशन में डिप्लोमा के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा की डिग्री है तो आप सरकारी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Q.2 सरकारी टीचर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans- टीचर बनने के लिए योग्यता में एजुकेशन में डिप्लोमा स्नातक व स्नातकोत्तर और शिक्षक पात्रता परीक्षा की डिग्री होना जरूरी है।
Q.3 क्या 12वीं पास के बाद टीचर बन सकते हैं?
Ans- नहीं 12वीं पास के बाद टीचर डायरेक्ट नहीं बन सकते हैं।
Q.4 टीचर बनने का कोर्स क्या है?
Ans- टीचर बनने के कोर्स में B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) Ded डिप्लोमा इन एजुकेशन कोर्स को करके टीचर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Q.5 शिक्षक बनने का क्या फायदे हैं?
Ans- शिक्षक बनने से समाज में मान सम्मान के साथ अच्छी सैलरी पैकेज भी मिलती है और सामाजिक सेवा का कार्य भी कर सकते हैं।
Professor banne ke liye kaun si padhai karni padti hai.
Professor बनने के लिए UGC NET या इसके समकक्ष एग्जाम पास करना होता है.
Nice Article. Keep it Up.
thanks for comment