वेहिकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने मोटर बीमा एजेंट कैसे बने

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

मोटर गाड़ी बीमा एजेंट कैसे बने वाहन बीमा एजेंट कैसे बने व्हीकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने

बदलते समय के साथ लोगों की जरूरतें भी बदलते जा रही है पहले लोग साइकिल का इस्तेमाल करते थे अब मोटरसाइकिल और कार का इस्तेमाल करते हैं इसके साथ लोगों के घर में समान को लाने ले जाने के लिए और भी तरह की फोर व्हीलर वाहन भी होते हैं जिसका बीमा कराना बहुत ही जरूरी होता है।  

ऐसे ही इन सभी से जुड़ी हुई जानकारी आज आपको इस पोस्ट के द्वारा शेयर करेंगे कि हम वाहन बीमा एजेंट कैसे बन सकते हैं क्योंकि बिना बीमा के सार्वजनिक स्थल पर मोटर गाड़ी चलाना मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार अपराध है अगर हमने अपने गाड़ियों का बीमा कराया हुआ है तो हमें किसी प्रकार की घटित दुर्घटना आर्थिक नुकसान को पूरा करता है यानी कि जो भी दुर्घटना में नुकसान होता है वह नुकसान की पूर्ति बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है.

gadi insurance agent kaise bane in hindi

अब आप समझ गए होंगे कि वाहनों का बीमा क्यों आवश्यक है तो ऐसे ही अगर आप इस कार्य की तलाश कर रहे हैं और वाहन बीमा एजेंट बनना चाहते हैं तो आज आपको इस छोटे से पोस्ट के द्वारा जानकारी शेयर करेंगे कि वाहन बीमा एजेंट कैसे बन सकते हैं.

इस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे कि वाहन बीमा एजेंट कैसे बने वाहन बीमा एजेंट के कार्य क्या होते हैं उनका वेतन क्या होता है इन सभी की जानकारी आज आप इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे।

व्हीकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने

वाहन बीमा एजेंट कैसे बने

जैसे कि आप जानते हैं कि बीमा की पॉलिसी बीमा कंपनियों द्वारा दिया जाता है तो भारत में बहुत सारे बीमा कंपनियां है भारत में किसी भी वाहन बीमा कंपनी का एजेंट बनने के लिए आपको उसी सामान्य प्रक्रिया को अपनाना होगा

पढ़ें-  न्यूज़ रिपोर्टर(पत्रकार) कैसे बने

तो वाहन बीमा एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको आईआरडीएआई द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी जनरल इंश्योरेंस कंपनी को चुनना होगा जिसका आप वाहन बीमा एजेंट बनना चाहते हैं आप जिस क्षेत्र में रहते हैं उस क्षेत्र में किस बीमा कंपनी का पॉलिसी अधिक चलती है उसके हिसाब से चयन करें क्योंकि ऐसा करने से आपको वाहनों का बीमा करने में यानी की पॉलिसी बेचने मे बहुत ही आसानी होगी भारत में बहुत सारे वाहन बीमा कंपनी मौजूद है तो ऐसी कंपनी का चयन करें जिसका vehical insurance agent बनना चाहते हैं.

Vehicle insurance agent kaise bane in hindi

जब आप एक बीमा कंपनी का चयन कर लेते हैं उसके बाद कंपनी के दफ्तर में जाकर वहां के मैनेजर से मिलकर बात करें कि आप वाहन बीमा एजेंट बनना चाहते हैं फिर मैनेजर द्वारा आपको कुछ सवाल पूछा जाएगा और आपकी योग्यता का निर्धारण किया जाएगा कि आपमे वह योग्यता है कि नहीं कि आप बीमा पॉलिसी ठीक से बेच पाएंगे कि नहीं

फिर इंटरव्यू के बाद अगर उनको लगता है कि आप उनके कार्य के लिए ठीक हैं तो आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है फिर कुछ का समय का ट्रेनिंग दिया जाता है और मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बताया जाता है कितने प्रकार की पॉलिसी होती है पॉलिसी क्यों खरीदना चाहिए इसके फायदे क्या क्या है इस पॉलिसी में कितना फायदा है यह सभी जानकारी उस ट्रेनिंग के दौरान दिया जाता है

ट्रेनिंग के बाद आपको आईआरडीएआई की मोटर बीमा एजेंट परीक्षा को पास करना होता है उस परीक्षा में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं और ट्रेनिंग में कई गुण सिखाए जाते हैं

इस परीक्षा को पास करना बहुत ही अनिवार्य है इस परीक्षा को पास करने के बाद ही बीमा एजेंट बन सकते हैं वही से ही बीमा एजेंट का लाइसेंस जारी किया जाता है जब आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो फिर बीमा कंपनी द्वारा आपको लाइसेंस मिलेगा उसके बाद ही आप कंपनी की पॉलिसी को बेच सकते हैं यानी कि इंश्योरेंस कर सकते हैं इन सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद ही वाहन बीमा एजेंट बना जा सकता है

पढ़ें-  Mining officer kaise bane । Mining Engineer कैसे बने

वाहन बीमा एजेंट बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

Education Qualification for vehical insurance agent

वाहन बीमा एजेंट की शैक्षणिक योग्यता में देखें तो शैक्षणिक योग्यता में कम से कम उम्मीदवार को दसवीं पास होना आवश्यक है और आवेदक की आयु 18 साल या उससे अधिक होना चाहिए तब आप वाहन बीमा एजेंट बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं

 वाहन बीमा एजेंट के कार्य 

वाहन बीमा एजेंट का कार्य सिंपल है कोई भी मोटर इंश्योरेंस एजेंट किसी भी जनरल बीमा कंपनी द्वारा लोग अगर वाहन खरीदते हैं तो उस वाहन की बीमा पॉलिसी बेचना है यानी कि कोई भी गाड़ी का इंश्योरेंस करता है.

Vehical insurance agent salary

बीमा कंपनी द्वारा एजेंट को किसी भी तरह की कोई विशेष सैलरी नहीं दिया जाता है एजेंट को सैलरी के रूप में बीमा एजेंट जितनी पॉलिसी बेचता है उसके हिसाब से कमीशन 10 से लेकर 15% तक दिया जाता है अब वह जितनी अधिक पॉलिसी बेचेगा उसके हिसाब से उसकी सैलरी निर्धारित रहती है जितने अधिक रुपए का वह पॉलिसी बेचेगा परसेंटेज के हिसाब से उसको इनकम मिलेगा.

गाड़ी वाले फिर से उस पॉलिसी को रिन्यू करवाने आते हैं तो फिर बीमा एजेंट को उसका कमीशन मिलता है इस तरह से बीमा एजेंट का कोई निर्धारित वेतन नहीं होता वह जितनी पॉलिसी बेचेगा उसके परसेंटेज के हिसाब से कमीशन मिलता है.

वाहन बीमा एजेंट में कौन-कौन से गुण होने चाहिए

वाहन बीमा एजेंट के गुण में सबसे पहले उन्हें बात करने का तरीका और किस तरह से हम अपने बातों को सहजता के साथ प्रस्तुत करें यह गुण वाहन बीमा एजेंट पर होना बहुत ही जरूरी है।  

पढ़ें-  Medical lab technician kaise bane full course detail in hindi

बहुत ही शांति से और अच्छे तरीके से अपनी बातों को समझाने का गुण भी वाहन बीमा एजेंट में होना चाहिए

वाहन बीमा एजेंट को सभी पॉलिसियों का ज्ञान अच्छे तरीके से होना चाहिए और वह उन्हें उम्मीदवार के सभी सवालों का जवाब भी सही तरीके से दे पाए।

 किसी को पॉलिसी बेचते समय उनको पॉलिसी की सभी डिटेल को अच्छे से देने आनी चाहिए अगर किसी बात पर अटक जाते हैं तब उम्मीदवार पॉलिसी लेने से मना कर देता है इस बीच आपको बिगड़ती बातों को भी बनाने आना चाहिए कि क्यों लेना चाहिए इसके फायदे क्या हैं इस तरह से इन सभी बातों को अच्छे से प्रस्तुत करना एक अच्छे बीमा एजेंट को आने चाहिए.

कभी भी किसी भी कस्टमर से झूठ नहीं बोलना चाहिए हमेशा सही सही बातों को बताना चाहिए यह गुण भी एक अच्छे वाहन बीमा एजेंट का होना जरूरी है.

इस तरह से आप वाहन बीमा एजेंट बन सकते हैं अगर आप इस कार्य को पार्ट टाइम के रूप में करना चाहते हैं तो भी वाहन बीमा एजेंट के कार्य को पार्ट टाइम के रूप में कर सकते हैं इसके साथ-साथ और कोई दूसरा कार्य भी कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर इसी तरह के और नई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें और हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे.

यह जानकारी भी जाने –

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment